Site icon Aarambh News

Samsung Galaxy A56 और A36 : भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A56 और A36

Samsung Galaxy A56 और A36

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Samsung Galaxy A56 और A36 : सैमसंग गैलेक्सी ने एक बार फिर से अपने दो न्यू फोन भारत में लॉन्च किए हैं a56 औरa36 अब भारतीय बाजार में पेश हो चुके हैं। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों सैमसंग के तीनों फोन की इंडिया प्राइस का एलान 3 मार्च को होगा।

Samsung Galaxy A56 और A36 : सैमसंग गैलेक्सी  A सीरीज

बता दे की साउथ कोरिया टेक कंपनी सैमसंग ने  2 मार्च को भारतीय मार्केट में Aसीरीज के दो स्मार्टफोन गैलेक्सी a56 और a36 लांच कर दिए हैं। वही इन स्मार्टफोन में 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 45 वोल्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mah की बैटरी दी है।

स्मार्टफोन में मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और बैटरी फीचर्स

इन स्मार्टफोन में s25 सीरीज के कई फीचर्स भी दिए गए हैं कंपनी ने गैलेक्सी a56 और a36 स्मार्टफोन में 256GB का है। वही इन स्मार्टफोन को दो रैम और स्टोरेज ऑपरेशन में उतारा है। कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में इसकी कीमत और अवेलेबिलिटी की जानकारी आज यानी की 3 मार्च को दी जाएगी।

Samsung Galaxy A56 और A36 : गैलेक्सी a56

डिस्प्ले -6.7 इंच FHD+AMOLED
रिफ्रेश रेंट-120HZ
पीक ब्राइटनेस- 1200 निट्स
में कैमरा-50MP+12MP+5MP
सेल्फी कैमरा- 12MP
प्रोसेसर- एक्सीनोस 1580
ऑपरेटिंग सिस्टम- एड्रायर 15
बैटरी और चार्जिंग-5000MAH ,45W
कलर ऑप्शन- लाइट ग्रे, ओलिव पिक, ग्रेफाइट
वेट- 198 g

Samsung Galaxy A56 और A36 : गैलेक्सी  A36

डिस्प्ले – 6.7 इंच FHD+AMOLED
रिफ्रेश रेंट- 120HZ
पीक ब्राइटनेस-1200 निट्स
में कैमरा- 50MP+12MP+5MP
सेल्फी कैमरा- 12MP
प्रोसेसर-एक्सीनोस 1580
ऑपरेटिंग सिस्टम-एड्रायर 15
बैटरी और चार्जिंग–5000MAH ,45W
कलर ऑप्शन-लैवेंडर ,ब्लैक, व्हाइट ,लाइन
वेट-195g

सैमसंग गैलेक्सी a56 और a36 रेम +स्टोरेज

A56
8gb+128gb
8gb+256

A36
8gb+128gb
8gb+256gb

Samsung Galaxy A56 और A36 : नई  फीचर

गैलेक्सी A56,A36 में फोटो असिस्ट फीचर मिलेगा। इस AI जनरेटेड एडिटिंग टूल की मदद से इमेज में किसी भी ऑब्जेक्ट को रिमूव या मूव किया जा सकेगा। इसके अलावा ये टूल फोटो क्लिक करने के बाद उसकी क्लालिटी को इन्हांस करने करने के लिए सजेस्ट भी करेगा।
सैमसंग गैलेक्सीA56,A36 स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च फीचर दिया गया है। इसमें किसी भी इमेज या वीडियो पर दिखाए गए ऑब्जेक्ट पर सर्कल बना सकते हैं और उस ऑब्जेक्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। ये गूगल लेंस की तरह सिलेक्ट किए गए ऑब्जेक्ट की कीमत भी बताएगा।

हिमानी नरवाल: हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव, जांच जारी ।

Exit mobile version