हर साल saphala Ekadashi दिसम्बर या जनवरी के महीने में आता है , इस बार सफला एकादशी साल के आखरी महीने पॉश मॉस में 26 दिसंबर गुरुवार को मनाया जा रहा है। इस बार की saphala ekadashi बहुत खास और लाभदायक होने वाली है क्युकी ये साल की आखरी एकादशी है और साथ ही ये गुरुवार के दिन मनाई जनि है , गुरुवार हरी का दिन माना जाता है और 26 दिसंबर 2024 को जो भी विष्णु जी की पूजा आराधना करता है। उसपर भगवान् विष्णु की अति कृपा होती है।