Aarambh News

Bigg Boss में दिखा सारा का नया अवतार। डरावनी अवतार में नजर आए सारा

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Bigg Boss  में दिखा सारा का नया अवतार। डरावनी अवतार में नजर आई सारा । शो Bigg Boss में आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता है। कंटेस्टेंट मेहनत के साथ आगे बढ़ रहे हैं और अभी शो को पूरे 2 महीने हो चुके हैं। इस बीच हमें पांच वाइल्ड कार्ड एंट्रीज भी देखने को मिली।

Bigg Boss
Bigg Boss में दिखा सारा का नया अवतार। डरावनी अवतार में नजर आए सारा

Bigg Boss मे सारा का दिखा नया अवतार

Bigg Boss  के घर से एक फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो की रात के समय की दिखाई जा रही है। ऐसे में सारा घर वालों को  डरते हुई नजर आई। बता दे कि सभी  घर वाले सो रहे होते ऐसे में विवियन किचन में होते इसी दौरान सारा अपने मुंह पर अट्टा लगा लेती है इसके बाद रजत दलाल लिपस्टिक की मदद से उसके चेहरे पर खून के निशान बनाने लगते हैं । इसके बाद सारा का एक भूतिया लुक  देखने को मिलता है। उसके बाद सारा अपनी सोल  को ओढ़ कर और बालों को खुले कर कर बेडरूम की तरफ जाने लगती है।

Bigg Boss मे सारा ने की यामिनी की नींद हराम

इतना ही नहीं बल्कि बग्गा यामिनी के बेड के नीचे चले जाते हैं और उसके कंबल को धीरे-धीरे से खींचने लगते हैं। वही यामिनी एकदम से उठ जाती है और सारा उनके बेड पर बैठी मिली है उसे देखकर वह काफी ज्यादा डर जाती है। और जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। यह सब देखकर सभी घर वाले हंसने लगते हैं। वही यामिनी चिल्लाती है कि सारा दि प्लीज मत कीजिए। उनकी मदद चाहत करते हुए दिखाई देती है।
वही कशिश कपूर किचन से सारी चीज छुपा कर देखती है और हंसने लगती है इतना ही नहीं उसके बाद यामिनी बग्गा जी बग्गा जी चिल्लाती है। और फिर सारा यामिनी के ऊपर चढ़ जाती है और चेहरे पर अट्टा लगा रहता है । कुल मिलाकर यामिनी सारा के फेस से डर जाती है।

बात कर वीकेंड के वार की

शनिवार के Bigg Boss के वीकेंड के बारे में सलमान खान ने कई सदस्यों की जम कर डांट लगाई। खास तौर पर सलमान खान ने रजत  दलाल और दिग्विजय को डांट लगाई। वही अविनाश को नेचुरल रहने की सलाह दी। उसके बाद सलमान खान ने तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री का  वेलकम किया ।फिर 24 नवंबर रविवार को वीकेंड के वार  में हिना खान की एंट्री हिना खान की एंट्री एक गेस्ट के रूप में हुई। उसके बाद सलमान खान हिना खान का हौसले की जमकर तारीफ करते है । उसके बाद हिना खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री की  जिसके बाद उनके वहां स्वागत किया गया। इसके बाद हिना खान ने घर वालों के साथ बातचीत की। और बातचीत के दौरान लोगों ने एक दूसरों की पोल भी खोली। वही शिल्पा ने कहा कि दिग्विजय को आए 15 दिन हुए और वह मुझे काफी ज्यादा बोरिंग लगता हैं। इन खुलासों के दौरान घर वालों के बीच में एक छोटा सा झगड़ा भी देखने के लिए मिला।
अब आगे देखना यह है कि Bigg Boss  में कौन सा नया टेस्ट आएगा।

IPL 2025: में सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत,जानिए कितने में लगी बोली, श्रेयस और वेंकटेश की बोली भी भारी …

Exit mobile version