
Sardaar Ji 3 Collection: विवादों के बीच चमकी 'सरदार जी 3', ओवरसीज़ में तीन दिन में की ₹18.1 करोड़ की कमाई
Sardaar Ji 3 Collection: ‘सरदार जी 3’ एक पंजाबी हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अमर हुंडल ने किया है और निर्माण गुनबीर सिंह सिद्धू, मनमॉर्ड सिद्धू और दिलजीत दोसांझ ने किया है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर हुए विवाद और भारत में बैन के बावजूद, फिल्म ने ओवरसीज़ में रिलीज़ होकर तीन दिन में ₹18.1 करोड़ की कमाई की।
Sardaar Ji 3 कलेक्शन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर हुए विवाद और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों पर लगाए गए बैन के बावजूद, पंजाबी हॉरर कॉमेडी फिल्म Sardaar Ji 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
फिल्म को भारत में रिलीज़ नहीं किया गया, फिर भी दिलजीत दोसांझ स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही जबरदस्त कमाई की। इसकी वजह पाकिस्तान में फिल्म को मिल रहा जबरदस्त प्यार और रिस्पॉन्स है।
विवादों के बावजूद फिल्म की सफलता इस बात को साबित करती है कि अच्छी कहानियां सीमाओं से परे होती हैं। निर्माताओं के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ की Sardaar Ji सीरीज़ की तीसरी फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में दुनियाभर में ज़बरदस्त ₹18.1 करोड़ की कमाई की है।
Sardaar Ji 3 Collection: तीन दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई ₹18.1 करोड़
फिल्म ने शुक्रवार (27 जून) को ओवरसीज़ में रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग करते हुए ₹4.32 करोड़ कमाए। दूसरे दिन यानी शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर ₹6.71 करोड़ हो गया। रविवार को फिल्म ने और अच्छा प्रदर्शन करते हुए ₹7.07 करोड़ की कमाई की। इस तरह पहले तीन दिनों में फिल्म की वर्ल्डवाइड टोटल कमाई ₹18.1 करोड़ पहुंच गई।
अगर यही रफ्तार बनी रही, तो Sardaar Ji 3 पहले दोनों पार्ट्स के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। हालांकि, भारत में इसे थिएटर में रिलीज़ न मिलने से इसकी कमाई पर असर जरूर पड़ा है।
Sardaar Ji 3 Collection: पाकिस्तान में भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग
इस बीच, Sardaar Ji 3 ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म पाकिस्तान में किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पाकिस्तान में पहले दिन ही PKR 3.5 करोड़ की कमाई की। इससे पहले यह रिकॉर्ड अली अब्बास ज़फ़र की 2016 में आई फिल्म Sultan के नाम था, जिसमें सलमान ख़ान, अनुष्का शर्मा और रणदीप हुड्डा ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं। Sultan ने ओपनिंग डे पर PKR 3.4 करोड़ कमाए थे। इस तरह Sardaar Ji 3 ने पाकिस्तान में नया इतिहास रच दिया है।
Sardaar Ji 3 Collection: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी बात रखी
फिल्म Sardaar Ji 3 रिलीज़ हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन इससे जुड़ा विवाद अब भी थमा नहीं है। हाल ही में दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने भी दिलजीत दोसांझ के समर्थन में अपनी बात रखी।
एक फेसबुक पोस्ट में, जिसे बाद में हटा दिया गया, नसीरुद्दीन शाह ने लिखा:
“मैं पूरी मजबूती से दिलजीत के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी की गंदी राजनीति करने वाले लोग काफी समय से उस पर हमला करने का मौका ढूंढ रहे थे, और अब उन्हें लगता है कि मौका मिल गया है।”
“इस फिल्म की कास्टिंग का ज़िम्मेदार दिलजीत नहीं था, बल्कि निर्देशक था। लेकिन निर्देशक को कोई नहीं जानता, जबकि दिलजीत दुनियाभर में मशहूर हैं। उसने कास्ट को इसलिए स्वीकार किया क्योंकि उसका ज़हन ज़हर से भरा नहीं है।”
इस समर्थन से यह साफ है कि फिल्म को लेकर चल रहे विवाद ने न सिर्फ सिनेमा जगत को बांटा है, बल्कि बड़ी हस्तियों को भी अपनी राय रखने पर मजबूर कर दिया है।
Sardaar Ji 3 Collection: दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ते हुए BBC एशियन नेटवर्क से बातचीत में कहा:
“जब ये फिल्म बनी थी, तब हालात ठीक थे। ये फिल्म फरवरी में शूट हुई थी। उसके बाद बहुत कुछ हुआ जो हमारे कंट्रोल में नहीं था। जब पहलगाम अटैक हुआ, तब प्रोड्यूसर्स को समझ आ गया कि अब इसे भारत में रिलीज़ नहीं किया जा सकता। लेकिन उन्होंने फैसला किया कि फिल्म को ओवरसीज़ में रिलीज़ किया जाए, क्योंकि इसमें उन्होंने बहुत पैसा लगाया है।”
“उन्हें 100% नुकसान होगा, क्योंकि एक पूरा मार्केट (भारत) हट गया है। सच्चाई ये है कि जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब सब कुछ नॉर्मल था। अब जब प्रोड्यूसर्स इसे बाहर रिलीज़ करना चाहते हैं, तो मुझे उनके साथ खड़ा होना पड़ेगा और उनके फैसले का समर्थन करना ही होगा।”
इस बयान से दिलजीत ने साफ कर दिया कि वे फिल्म की कास्टिंग और विवाद की वजह नहीं हैं, लेकिन वे अपने प्रोड्यूसर्स के साथ खड़े हैं क्योंकि उन्होंने पूरी मेहनत और पूंजी इस प्रोजेक्ट में लगाई है।
‘सरदार जी 3’ को लेकर दिलजीत को मिल रहा HATE
फिलहाल, दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने के कारण दिलजीत और उनकी टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दिलजीत के साथ इस फिल्म में ‘नीरू बाजवा’ भी मुख्य भूमिका में हैं। हालांकि तमाम विवादों के बावजूद फिल्म ने 27 जून को ओवरसीज़ में रिलीज़ होकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन भारत में इसे रिलीज़ नहीं किया गया।
ट्रेलर रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत को बैन करने की मांग उठने लगी। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज़ (FWICE) ने दिलजीत पर और उनकी आने वाली सभी फिल्मों पर बैन लगाने की मांग की है।
सिंगर मीका सिंह ने भी बयान दिया कि दिलजीत को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।
यह सारा विवाद 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद 7 मई को भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते और भी गरमा गया है, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई थी। इन हालातों में Sardaar Ji 3 एक ऐसी फिल्म बन गई है, जो कला, राजनीति और भावनाओं के टकराव का केंद्र बन गई है।
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Death: पूजा, व्रत और फ्रिज का खाना, शेफाली जरीवाला की अचानक मौत की वजहें क्या थीं?