उमरा के लिए जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी एक बस, हाईवे पर तेल से लदे भारी टैंकर से टकरा गई।
Saudi Arabia accident: सऊदी अरब में सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। उमरा के लिए जा रहे भारतीय तीर्थयात्रियों से भरी एक बस, हाईवे पर तेल से लदे भारी टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में 42 भारतीय यात्रियों की मौके पर जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलसकर अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की पहचान जारी है और भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है।
Saudi Arabia accident: कैसे हुआ हादसा?
दुर्घटना सोमवार को मक्का–मदीना हाईवे पर हुई, जहाँ उमरा यात्रियों की बस मदीना की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में चल रहे तेल टैंकर का बैलेंस अचानक बिगड़ गया और वह बस की लेन में आ गया। इससे पहले कि बस चालक कोई बचाव कर पाता, दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के तुरंत बाद टैंकर से तेल सड़क पर फैल गया और चिंगारी पड़ते ही आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में आग ने बस को पूरी तरह अपनी लपेट में ले लिया, जिसके कारण अधिकतर यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। स्थानीय दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में लगभग 40 मिनट लगे।
Saudi Arabia accident: ज्यादातर यात्री भारत के तेलंगाना से
दुर्घटनाग्रस्त बस में मौजूद 50 से अधिक यात्रियों में से 42 भारतीय बताए जा रहे हैं। ये यात्री तमिलनाडु, केरल, यूपी, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों से थे और उमरा के लिए सऊदी पहुंचे थे। कई यात्रियों के परिजन भारत में इस खबर से सदमे में हैं और लगातार विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Saudi Arabia accident: भारत सरकार ने जताया दुख, तत्काल कार्रवाई के निर्देश
विदेश मंत्रालय ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत सरकार सऊदी प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों में सक्रिय है। विदेश मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा “सऊदी अरब में भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस के भीषण हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और पीड़ितों के परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।”
सरकार ने मृतकों के पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Saudi Arabia accident: अस्पतालों में इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
जिन यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं, उन्हें मदीना के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों की हालत नाजुक है क्योंकि वे 40-60% तक जल चुके हैं। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है और अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ तैनात किया है।
Saudi Arabia accident: हादसे के बाद हाईवे पर यातायात रोका गया
भीषण आग के चलते हाईवे को कुछ घंटों के लिए बंद करना पड़ा। भारी संख्या में दमकल, पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। जलकर राख हो चुकी बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। टैंकर ड्राइवर के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कुछ रिपोर्टों के अनुसार वह गंभीर रूप से घायल है।
Saudi Arabia accident: यात्रियों की पहचान प्रक्रिया मुश्किल
आग इतनी भयानक थी कि कई शव पहचानने योग्य नहीं बचे। डीएनए सैंपलिंग के जरिए पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है। भारतीय दूतावास के अधिकारी हर अस्पताल और मोर्चरी का दौरा कर रहे हैं। परिजनों की पीड़ा देखते हुए सऊदी प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पहचान में तेजी लाई जाएगी।
