Sayani Gupta harassment: डायरेक्टर के सीन कट बोलने के बाद भी एक्टर ने की सयानी गुप्ता के साथ किस करने की कोशिश। फिल्म की शूटिंग की बातचीत के दौरान सयानी गुप्ता ने बताई पूरी बात। बोली एक्टर को ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता।
Sayani Gupta harassment: का किया खुलासा
Sayani Gupta harassment: सयानी गुप्ता एक जाना माना नाम है। ओटीटी की हिट सीरीज करने वाली सयानी गुप्ता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेट पर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अभिनेता उन्हें लगातार किस करते रहे। फिल्म जगत में आज के टाइम में भर भर के लोगों को ऐसे सीन परोसे जा रहे हैं। ऐसे में ऐसे सीन्स करते समय काफी बार फिल्म आर्टिस्ट को काफी ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है। कई मामले ऐसे हैं की सीन कट होने के बाद भी एक्टर इस चीज का फायदा उठा लेता है। बहुत सारी अभिनत्रियों ने इस बारे में खुलकर बात की है ऐसे में एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने भी पूरा खुलासा किया । उन्होंने बताया कि जब वह शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन शूट कर रही थी। तो एक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की।
उन्होंने रेडियो नशा के जरिए बताया।
उन्होंने बताया कि एक शूटिंग के दौरान वो इंटीमेट सीन सूट कर रही थी। जब वह सीन शूट हो रहा था उसके बाद जब डायरेक्टर ने कट बोला उसके बावजूद भी एक्टर ने मुझे नहीं छोड़ा उन्होंने किस करना जारी रखा। उन्होंने यह भी कहा की शूटिंग के दौरान एक्टर को यह व्यवहार शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि यह बात मैं अब तक भी नहीं भूल पाई हूं। किस तरह से उस एक्टर ने मेरे साथ ऐसा किया। कहा कि बहुत लोग कहते हैं कि इंटीमेट सीन आसान रहता है। लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग फायदा उठा जाते हैं।
और भी किस्से सुनाएं सयानी ने
फिर उन्होंने अपना एक और किस्सा शेयर करते हुए बताया। उन्होंने बताया कि एक सीन में मुझे बहुत अनकंफर्टेबल फील कराया ।सयानी ने ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के पहले सीजन की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया था ।और बताया था, की एक सीन की शूटिंग के दौरान वह बेहद अनकंफरटेबल हुई । अभिनेत्री ने इसके बारे में बताते हुए कहा मुझे एक छोटी सी ड्रेस पहनकर समुंदर के किनारे रेत पर लेटना था। इस दौरान मेरे सामने लगभग 70 लोग थे। उस समय मुझे बहुत ही ज्यादा अनसेफ लग रहा था। क्योंकि मेरे सामने करीब 70 आदमी रेत के पास थे। सेट पर मेरे अगल-बगल कोई नहीं था। यहां तक कि ज्यादा स्टाफ भी नहीं था।
इस दौरान सयानी ने एक और किस्सा शेयर किया
उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले की बात है वहां पर ज्यादा स्टाफ नहीं था।और मेरे मन में चल रहा था कि वहां मुझे एक शॉल के साथ बस एक शख्स की जरूरत है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है। हम इतनी जल्दी-जल्दी में शूटिंग करते है की हमको सेफ्टी का ध्यान नहीं रहता हैं। लेकिन कई बार आपकी लिमिटेशन से समझौता किया जाता है। उन्होंने कहा मेरे साथ ऐसी घटनाएं बहुत बार हुई है। जहां पर मुझको अनकंफर्टेबल फील हुआ है।
Bengaluru murder case: अपार्टमेंट में ले जाकर बॉयफ्रेंड ने की हत्या 2 दिन बैठा रहा शव के साथ ।