SCO Meeting 2025: गुरुवार को चीन के किंगदाओ में आयोजित की गई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने जॉइंट स्टेटमेन्ट पर साइन करने से मना कर दिया। ज्वाइंट स्टेटमेंट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को शामिल नहीं किया गया था जबकि इसमें बलूचिस्तान में हुई घटना शामिल थी। इस बात पर भारत ने नाराजगी दिखाई और स्टेटमेंट पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इस बैठक में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद थे। दूसरी तरफ राजनाथ सिंह ने बैठक में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ से भी मुलाकात नहीं की है।