![Shahjahanpur: चाइनीज मांझे से सिपाही की हुई मौत, सड़क पर तड़प कर तोड़ा दम 1 Shahjahanpur](https://aarambhnews.com/wp-content/uploads/2025/01/for-49-1024x576.webp)
सिपाही की चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण तड़पकर मौत हो गई
Shahjahanpur में एक सिपाही की चीनी मांझे से गर्दन कटने के कारण तड़पकर मौत हो गई। आपको बता दें कि सिपाही शाहरुख हसन बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे कि अचानक ही उनके गले में चाइनीज मांझा फस गया और उनकी गर्दन कट कर लटक गई। जिसके बाद वह तुरंत सड़क पर गिर गए और तड़पकर उनकी मौत हो गई।
Shahjahanpur: ब्रेक मारते ही लटकी गर्दन
Shahjahanpur के सिपाही शाहरुख हसन ड्यूटी पर अपनी बाइक से जा रहे थे कि उनके गले में चाइनीज मांझा फस गया। बाइक की स्पीड तेज थी तो उन्होंने जैसे ही ब्रेक मारा तब तक उनकी गर्दन आधी कटकर लटक चुकी थी। स्थानीय लोगों ने और राहगीरों ने तुरंत कांस्टेबल को पास ही के मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया था। 30 वर्ष के शाहरुख हसन की तैनाती अभियोजन सेल में थी। वह अमरोहा के रहने वाले थे।
Shahjahanpur: डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे
Shahjahanpur: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और इसका जायजा लिया। यह घटना कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज का है। पूरी घटना ने आसपास के इलाके को झकझोर कर रख दिया है। दर्दनाक घटना के कारण आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।
Shahjahanpur: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया
Shahjahanpur: इस पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि जब कांस्टेबल बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे तब मैं दुकान के सामने ही खड़ा था तभी एक तरफ से पतंग कट कर आई और उसका मांझा सिपाही की गर्दन में लिपटकर फस गया , पतंग उड़ाते हुए बच्चे ने मांझा दूसरी छोर से अपनी तरफ जोर से खींचा जिससे कांस्टेबल की गर्दन तुरंत कटकर लटक गई और कुछ ही सेकंड में वह धरती पर गिर गए और उनकी तड़पकर मौत हो गई।
Shahjahanpur: चाइनीज मांझे पर है पाबंदी
Shahjahanpur: गौरतलब है कि इस प्रकार के चाइनीज मांझे पर उत्तर प्रदेश में पहले से ही बैन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसके कारण कई सारी जान भी गई हैं और यह जानलेवा साबित होता जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं और और चीनी मांझे बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। आज से 11 दिन पहले भी वाराणसी से चाइनीज मांझे के कारण एक युवक की मौत की खबर आई थी। इसके अलावा 2 दिन पहले जौनपुर से भी एक युवक के चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की खबर सामने आई थी फिलहाल उस शख्स की हालत नाजुक है।