Aarambh News

Shimla crime: शिमला में नाबालिक के साथ बलात्कार,गर्भवती हुई नाबालिक, बच्चे को जन्म देते हुई मौत

Shimla crime

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर से आया नाबालिक के साथ बलात्कार का मामला सामने।

Shimla crime: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर से आया नाबालिक के साथ बलात्कार का मामला सामने। पेट में दर्द की शिकायत पर नाबालिक को लेकर जाया गया अस्पताल में । जहां लड़की के अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में आया कुछ ऐसा जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दिल दहला देने वाला यह मामला इंसानियत को शर्मसार करता है।

Shimla crime: नाबालिग के साथ बलात्कार

Shimla crime: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में एक नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। इस वारदात का खुलासा जब हुआ जब नाबालिक लड़की के पेट में अचानक से दर्द होने लगा और उसके घर वाले उसे अस्पताल लेकर गए तो पता चला नाबालिक लड़की के पेट में 7 महीने का बच्चा है। उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में आया वह 7 महीने की गर्भवती है। फिर बच्चे को जन्म देने के बाद नाबालिक की मृत्यु हो गई।

Shimla crime: नाबालिक ने दिया एक बच्चे को जन्म

Shimla crime: जानकारी के मुताबिक शिमला जिले के रामपुर की रहने वाली पीड़ित को मंगलवार को अस्पताल में लेकर जाया गया था। इसके बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया नवजात शिशु को शिमला रेफर कर दिया गया है और उसे आईसीयू में एडमिट कर दिया गया है। पीड़ित के पिता ने शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो अधिनियम के संबंध धाराओं के तहत मामले को दर्ज कराया।

Shimla crime: पीड़िता के पिता ने की शिकायत

Shimla crime: पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के पेट में अचानक से दर्द हुआ इसके बाद वह उसे अस्पताल लेकर गए । अस्पताल में पीड़िता का अल्ट्रासाउंड किया गया जहां पर वह 7 महीने की गर्भवती बताइ गई । वही उसके पिता ने बताया कि हमने अपनी बेटी से बार-बार पूछने की कोशिश की लेकिन उसने कुछ नहीं बताया वह चुप रही। हालांकि की लड़की ने आरोपी को लेकर कुछ भी नहीं बताया लेकिन फिर भी पुलिस कैस को दर्ज करके और आरोपी की खोज में लग गई है।

Shimla crime: भारत में नाबालिकों के साथ होती रहती है ऐसी वारदात।

Shimla crime: भारत में नाबालिकों के साथ बलात्कार का मामला आए दिन सामने आता रहता है यह अब एक आम बात बन चुकी है लोग अपनी हवस को मिटाने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं । और ऐसे मामले में लड़कियां अपने घर वालों को कुछ नहीं बताती है और ऐसे हादसे का शिकार हो जाती हैं। इस घटना ने बाद अब समाज में एक बार फिर से महिला और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।

Google Map: अरे ये गूगल मैप…पुलिस को असम की बजाय नागालैंड ले गया, लोगों ने समझा बदमाश, रात भर बंधक बनाकर रखा

Bigg Boss18, E-95: टास्क का दौरान विवियन की हरकत को देखकर सभी हुए हैरान और उन पर भड़के करणवीर मेहरा।

 

Exit mobile version