उत्तरप्रदेश Varanasi में हाल ही में एक मनिदर मंदिर मिला जो तक़रीबन 40 वर्ष से बांध पड़ा हुआ था। यहाँ मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में मिला है ,जिसे शिव मंदिर कहा जा रहा है। आपको बता दे इससे पहले संभल जिले में भी ऐसे ही मुस्लिम इलाके में 46 साल से बंद मंदिर पाया गया था।
कैसे हुआ मंदिर का खुलासा ?
उत्तरप्रदेश के मदनपुरा में एक गली में स्तिथ इस मंदिर की खबर Bnarasi ishq नाम के फेसबुक पेज के द्वारा मिली गई ,इस जानकारी के बाद सनातन रक्षा दाल के कार्यकर्ता तुरंत मंदिर पहुचे और मंदिर खोलने की मांग करने लगे। इसी दौरान दशाश्वमेध थाने की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
इसके बाद माहौल काफी गरमा गया इसको देख कर आस पास के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस ने कार्यकर्ताओ को समझाया जिसके बाद माहौल सांत हुआ। सनातन रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि मंदिर मिट्टी से भरा हुआ है और यह कई सालों से किसी ने नहीं खोला था। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि मंदिर लगभग 40 सालों से बंद पड़ा है।
क्या था मंदिर का इतिहास?
सूत्रों के अनुसार मंदिर की आस-पास की जगह में मुस्लिम दलों ने ज़मीं खरीद कर घर बनवा लिए है , इसी वजह से मंदिर अनदेखा हो गया और मिटटी से भर गया। अजय शर्मा ने बताया कि मंदिर मिट्टी से भरा हुआ है और यह कई सालों से किसी ने नहीं खोला था। आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि मंदिर लगभग 40 सालों से बंद पड़ा है। अजय शर्मा ने कहा कि जल्द ही मंदिर की सफाई करवाई जाएगी और पूजा-अर्चना की शुरुआत की जाएगी।
धैर्य की बात यह है की मंदिर को लेकर कोई नहीं हुआ। दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जांच जारी है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।
मंदिर से क्या -क्या प्राप्त हुआ ?
कहा जारहा है की मंदिर में कई ऐसे साबुत मिले है जिससे साफ़ पता चलता है की पहले यहाँ मंदिर था। शिव मंदिर से कई मुरिया मिली जो खंडित हो चुकी है। कहा जा रहा है की वो मुर्तिया 400 -500 साल पुरानी हो सकती है , साथ की खंडित मूर्तियों की कार्बोनडेटिंग भी कराई जा सकती है। अब इस मंदिर का नाम प्राचीन शिव मंदिर रखा गया है।
संभल में भी मिला था ऐसा ही मंदिर।
आपको बता दे ये पहला मामला नहीं है इस से पहले संभल में भी ऐसा ही मामला सामना आया था। संभल जिले में जहा मुस्लिम आबादी थी उधर एक हिन्दू मंदिर मिला जो तक़रीबन 46 साल से बंद पड़ा हुआ था , और सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित था। संभल के मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति, शिवलिंग और नंदी स्थापित मिले थे। पुलिस ने मंदिर की सफाई करवाई और डीएम-एसपी ने वहां सुरक्षा के इंतजाम भी किए थे।
शिव मंदिर को फिरसे स्थापित करने की तैयारी।
Varanasi में में इस मंदिर को फिरसे खोलने की तैयारी करी जा रही है ,सनातन रक्षा दल का कहना है कि मंदिर की जल्द सफाई की जाएगी और विधि-विधान से पूजा की शुरुआत होगी।
शांति और सौहार्द पर जोर
Varanasi प्रशासन और पुलिस का कहना है कि मामले को सामंजस्यपूर्ण तरीके से सुलझाया जा रहा है। इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी तरह की अशांति या विवाद की स्थिति नहीं है।
संभल के बाद अब Varanasi में मिला यह मंदिर एक बार फिर से यह सवाल खड़ा करता है कि ऐसे ऐतिहासिक स्थान क्यों बंद पड़े हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन मंदिरों को फिर से संवारने और पूजा शुरू करने की कोशिशें हो रही हैं। वाराणसी का यह मामला लोगों के बीच खासा चर्चा का विषय बन गया है।
मदनपुरा का यह मंदिर अब जल्द ही अपनी पहचान वापस पा सकेगा और भक्तों के लिए खुलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: Dry Fruits: सर्दियों में वायरस और फ्लू से बचने में चमत्कारिक साबित होंगे ये ड्राई फ्रूट्स!
1 thought on “Varanasi : मुस्लिम इलाके में मिला 40 साल से बंद पड़ा शिव मिन्दर , मोके पर पहुचे पुलिसकर्मी।”