Site icon Aarambh News

Shocking case Delhi: भाई के साथ रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप में, शादी का दबाव बनाने पर की हत्या

Shocking case Delhi

चचेरे भाई ने युवती की हत्या करके उसकी लाश को सूटकेश में पैक करने बाद सूटकेश को जला दिया

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Shocking case Delhi: दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने रिश्ते और मानवता दोनों को ही शर्मशार किया है। जहां एक युवती अपने ही चचेरे भाई के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रही थी । यह लिव इन रिलेशनशिप युवती पर भारी पढ़ा। चचेरे भाई ने युवती की हत्या करके उसकी लाश को सूटकेश में पैक करने बाद सूटकेश को जला दिया। जानिए क्या है मामला

Shocking case Delhi: दिल्ली से आया हैरान कर देने वाला मामला

भाई के साथ लिव इन में रह रही युवती की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे सूटकेस में बंद कर जला दिया गया। घटना गाजीपुर की है और इस घटना को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि युवती का चचेरा भाई है । जिस युवती की मौत हुई है उसका नाम शिल्पा है। और चचेरे भाई का नाम अमित तिवारी है।

Shocking case Delhi: डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया

इस मामले में पूर्वी दिल्ली डीसीपी अभिषेक धनिया ने खुलासे किए हैं।डीसीपी ने बताया कि जिस युवती की मौत हुई है, वह अपने चचेरे भाई अमित तिवारी के साथ पिछले एक साल से लिव इन रिलेशन में थी और उसके बाद शिल्पा अमित पर शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। सबसे बड़ी बात ये है कि साथ में रहने वाला अमित शिल्पा से किसी तरह से छुटकारा पाना चाह रहा था। वहीं इस बात को लेकर दोनों के बीच 25 जनवरी को झगड़ा हुआ था, उस वक्त अमित काफी नशे में था। उसने गुस्से में शिल्पा का गला घोंट दिया और फिर लाश को ठिकाने लगाने की तरकीब सोचने लगा। इसके बाद अमित ने अपने दोस्त को बुलाया और दोनों ने मिलकर शिल्पा की लाश को सूटकेस में बंद किया और उसमें आग लगा दी।

Shocking case Delhi: युवती की हत्या कर सूटकेस में लगाई आग

बता दे कि अमित ने 26 जनवरी की रात करीबन 1:30 बजे शिल्पा की लाश में आग लगा दी। इसके बाद अमित ने अपने दोस्त अर्जुन को उसके घर छोड़ा और खुद ग्रेटर नोएडा की ओर निकल गया। पुलिस ने बताया कि हमने अमित को वहीं से गिरफ्तार किया। अमित अपने घर प्रयागराज जाने की फिराक में था। पुलिस ने बताया कि हमें हत्या की जानकारी 4:10 पर मिली। लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तो डेड बॉडी और सूटकेस दोनों ही जलकर राख हो चुके थे।

Virat Kohli Ranji Trophy: 12 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे कोहली क्या फैंस की जेब होगी ढीली? जानिए कितने रूपए की टिकट

Women’s U-19 T20 World Cup 2025: भारत ने स्कॉटलैंड को 150 रन से हराया, गोंगड़ी त्रिशा का ऑल-राउंड प्रदर्शन

 

Exit mobile version