प्रागराज : जहां महाकुंभ में करोड़ों की आबादी में लोग अपने पापों को धोने गए तो वहीं कुछ लोग वहां पर भी पाप को अंजाम देकर आए हैं। कई लोग महाकुंभ की भीड़ भाड़ में अपनी मां को छोड़ आये , तो कोई अपनी बीवी को मार आया, जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं । एक व्यक्ति महाकुंभ में तीर्थ यात्रा के बहाने अपनी बीवी को लेकर आया और वहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी , और घर वालों को बताया कि वह गुम हो गई।
जानिए पूरा मामला
महाकुंभ में तीर्थ यात्रा के बहाने एक पति जिसका नाम अशोक कुमार बताया जा रहा है जो मूल रूप से साउथ मलाका का रहने वाला था। अशोक कुमार ने 19 फरवरी को अपनी 35 वर्षीय बीवी की हत्या कर दी। अशोक कुमार ने अपने परिवार वालों को यह बताया कि उसकी बीवी मीनाक्षी मेले में गुम हो गई है।
जब पुलिस ने उस लाश को देखा तो उसके गले पर गहरे घाव के निशान थे, महिला की पहचान करने के लिए पुलिस जांच में लग गई और एक होटल पहुंची जहां पर वह अपने पति के साथ रुकी हुई थी।
अशोक कुमार का यह मकसद था कि वह बिना कैमरे वाला कमरा ले ताकि वह आसानी से अपनी पत्नी की हत्या को अंजाम दे सके और लाश को ठिकाने लगा सके और ऐसा ही हुआ।
दरअसल मीनाक्षी का पति अशोक कुमार दिल्ली नगर निगम में जॉब करता था , जहां उसका अफेयर किसी महिला से होने लगा। जब महिला को उसे पर शक हुआ तो उसने अपने पति का फोन चेक किया और उस महिला की लोकेशन को ट्रैक कर लिया, फिर पति ने एक प्लान बनाया जिसके तहत वह अपनी पत्नी को महाकुंभ ले गया और वहां उसकी हत्या कर दी और सभी अन्य परिवार वालों को ये बहाना दिया कि उसकी पत्नी मेले में खो गई। आरोपी ने ऐसे इलाके में तलाश करनी शुरू करी जहां कैमरे और आईडी आदि का चक्कर न हो और ऐसा ही हुआ उसे ऐसा कैमरा मिलने पर रात में बाथरूम के अंदर उसने अपनी पत्नी को राते दिया इसके बाद उसने हथियारों को बैग में रख लिया।
मासूम बेटे का पिता पर से टूटा भरोसा
आपको बता दे मीनाक्षी का 22 साल का बेटा भी था , जो झूसी थाने पहुंचा अपनी मां की तलाश में। थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह को अपनी बेटी की फोटो दिखाते हुए उसने बताया कि मीनाक्षी उनकी मम्मी है जो लापता है। अवनीश ने बताया कि उनके पिता 19 फरवरी को महाकुंभ गए थे जहां उनकी माता उनके साथ गई थी, इसके बाद वह वहां खो गई। बेटे ने बताया कि वह शहर के कई थानों में जा चुका है। जब वह प्रयागराज जंक्शन के आसपास के थाने में पहुंचा तो वहां पुलिस कर्मियों ने फोटो देखकर बोला कि झूसी में एक महिला की हत्या हुई है, जब उनकी मां की फोटो को उसे महिला की लाश से मिलाया गया तो पता चला कि वह लाश मीनाक्षी की ही है।
बेटे की मदद से पकड़ा गया जुल्मी पिता
लाश को देखकर अवनीश काफी बिखलने लगा ,जब उसने देखा कि शव उसकी मां का ही था। यह देखकर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के बाद पिता की भूमिका को लेकर उन्होंने कई सवालों को खड़ा कर दिया। पुलिस ने अवनीश से कहा कि पिता अशोक को फोन करके बैरहना के पास बुलाओ । बदले की आग में झुलसा हुए अवनीश ने यही किया, उसने अपने पिता को फोन करके उसे स्थान पर बुलाया, और पुलिस ने मौके पर हत्यारे को दबोच लिया। पुलिस ने लंबी पूछताछ कारी। उपेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि 17 फरवरी को दिल्ली से महाकुंभ स्नान के लिए पत्नी को लेकर निकला था और 18 की रात कमरे की तलाश में उसकी मुलाकात झूसी में सुरेंद्र बींद से हुई।
सुरेंद्र ने अपनी मौसी के बेटे संजय का कमरा ₹500 में उसको दिलवा दिया। अशोक की तलाश खत्म हुई जब वह चाहता था कि उसे बिना कैमरे और किसी आईडी प्रूफ के झंझट से मुक्त कैमरा मिले वहीं हुआ।
इसके बाद उसने बाथरूम में एक धारदार हथियार से इस गर्दन पर हमला किया और उसे मार डाला और हथियारों को अपने बैग में डालकर वहां से फरार हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मैं किसी महिला से प्यार करता था और उसकी बीवी इस चीज का विरोध करती थी इसीलिए उसने करने की कोशिश करी। आपको बता दे की पत्नी की हत्या से पहले उसने उसे संगम स्नान करवाया उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर इसके बाद एक किराए के कमरे में उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल मीनाक्षी का आरोपी अशोक गिरफ्तार है और जेल में बंद है उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ऐसी दरिंदगी को क्या नाम दे ? मर्डर करके लाशो के साथ भी करता था रेप