आज यानी 11 जून को ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा मनाई जा रही है, साथी आज चांद ऐसा निकलने वाला है, जो आज के बाद सीधा 18 साल बाद नजर आएगा। आज जो पूर्णिमा का चांद नजर आएगा उसे “strawberry Moon” कहते हैं। यह नाम सुनकर आपको भी लग रहा होगा कि चांद जरूर गुलाबी निकालेगा लेकिन ऐसा नहीं है। तो क्यों कहा जा रहा है आज के चांद को स्ट्रॉबेरी मून? चलिए जानते हैं।