Student Visa Cancellation: अमेरिका की मिशिगन राज्य में एक भारतीय छात्र सहित तीन अन्य विदेशी छात्रों ने स्टूडेंट वीजा रद्द करने के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर दी है। इनमें से भारत के चिन्मय देवरे, चीन के दो छात्र जियांगयुन बु और क्यूई यांग और नेपाल के योगेश जोशी भी शामिल है।
छात्रों का तर्क है कि अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा विभाग और इमिग्रेशन विभाग ने बिना किसी जानकारी के, बिना किसी उचित कारण के उनका विजा स्टेटस रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की जानकारी रखने वाले SEVIS सिस्टम ने उनका स्टेटस अचानक और गलत तरीके से कैंसिल कर दिया। इसलिए उन्होंने इसके खिलाफ संघीय अदालत में केस दायर कर दिया है।