Site icon Aarambh News

Success story of sailor: जानिए कौन है वो नाविक परिवार जिसने महाकुम्भ में की 30 करोड़ की कमाई, सीएम योगी ने की तारीफ

Success story of sailor

प्रयागराज संगम

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Success story of sailor: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कल एक ऐसा बयान दिया जो इस बात को फिर से याद दिलाती है कि क्यों आखिर अंग्रेज कुम्भ को कमाई का एक महत्वपूर्ण जरिया मानते थे। महाकुंभ के दौरान अंग्रेज कुंभ आयोजन और कुंभ से संबंधित रीतियों पर भी उस वक्त के अनुसार भारी भरकम टैक्स लगाते थे। महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है लेकिन महाकुंभ को लेकर हो रही राजनीति अभी ठहरने का नाम नहीं ले रही जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार कुंभ के दौरान अपनी बड़ी-बड़ी उपलब्धियां को गिना रही है तो वहीं विपक्ष तमाम आरोप लगाते जा रहा है।

Success story of sailor: योगी ने विधानसभा में कहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल यानी मंगलवार को विधानसभा में महाकुंभ से संबंधित अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धियां को गिनाया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में करोड़ों की संख्या में लोग आए लेकिन छेड़खानी, लूट, हत्या जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने एक नाविक का भी जिक्र किया और उसकी सफलता की कहानी भी बताइ। जिसने महाकुंभ आयोजन के दौरान 45 दिनों में 1 नाव से 23 लाख रुपए की कमाई की है। सीएम योगी ने कहा आपने कहा “हम सांप्रदायिक है, बताइए हम कहां से सांप्रदायिक हैं? हमारा तो आदर्श है ‘सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया’ और उसका सबसे आदर्श उदाहरण महाकुंभ का आयोजन है। महाकुम्भ में भारत के विकास और विरासत की छाप दिखाई दी। क्या महाकुंभ में किसी के साथ भेदभाव हुआ? किसी के साथ न जाति का, न क्षेत्र का, न मत और ना ही मजहब का भेदभाव किया गया।”

Success story of sailor: एक नाव से 23 लाख रुपए कमाए

विधानसभा में सीएम योगी ने एक नाविक परिवार की सफलता की कहानी बताइ। उन्होंने कहा मैं एक नाविक परिवार की सक्सेस स्टोरी यहां बताने जा रहा हूं। इस परिवार के पास 130 नौकाएं थी। 45 दिनों में इन लोगों ने शुद्ध बचत की है और 30 करोड रुपए की कमाई की। अर्थात एक नाव से 45 दिनों में 23 लाख रुपए की कमाई हो गई है।

Success story of sailor: कौन है यह नाविक परिवार

योगी आदित्यनाथ ने जिस नाविक परिवार की चर्चा सदन में कि वह मेहरा परिवार है जो प्रयागराज के नैनी के अरैल का रहने वाला है। इस परिवार का पेसा नाव चलवाना ही है। महाकुंभ के बाद इस परिवार में एक खुशी की लहर दौड़ आई है। एक दुसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं। इस खुशी का कारण है कि उनकी महाकुंभ की कमाई की चर्चा विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी द्वारा की जा रही है।

Success story of sailor: इतना पैसा पहली बार देखा 

नाव कारोबारी पिंटू मेहरा और उनकी मां शुक्लावती बहुत ज्यादा खुश है। उन्होंने अपने घर परिवार के लोगों को मिठाई खिलाई। मां बेटे का कहना है कि योगी सरकार ने महाकुंभ के लिए जो इंतजाम किए थे उस कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में आई और उनको महाप्रसाद के रूप में यह मेहनत का धन मिला है। आपको बता दे मेहरा परिवार में 500 से अधिक सदस्य नाव चलाते हैं। उनकी 100 से ज्यादा नाव है और आसपास के इलाकों से भी इन्होंने नाव मंगवाकर महाकुंभ में चलवाया। पिंटू की मां शुक्लावती कहती है कि इतना पैसा सभी नाव वालों ने पहली बार देखा है। इस नाविक परिवार के लोग अब योगी सरकार और केंद्र सरकार की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं।

प्रयागराज: शादी के दो दिन बाद मां बनी दुल्हन, दूल्हे ने ठुकराया

पंचमी तिथि: व्रत की संपूर्ण जानकारी

 

 

Exit mobile version