Site icon Aarambh News

Madhya Pradesh: डॉन बनने का ऐसा खुमार छाया की युवक ने दे दी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी

Madhya Pradesh

शख्स ने योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

Madhya Pradesh के मुरैना जिले के एक युवक को डॉन बनने का ऐसा सुरूर चढ़ा कि उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही वैर ले लिया। लेकिन उसको शायद अंदाजा नहीं था कि उसने किससे पंगा लिया है। शख्स ने योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे दी फिर आगे जो हुआ बेहद दिलचस्प है।

Madhya Pradesh: सीएम हाउस पर फोन किया

यह मामला हांसई मवेदा गांव के महाराज सिंह पुरा निवासी सुनील का है जिसने मुख्यमंत्री आवास में फोन करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दे डाली। जैसे ही धमकी मिली उत्तर प्रदेश एसटीएफ सक्रिय हो गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए STF मंगलवार की शाम को मुरैना आ पहुंची। लेकिन वहां सुनील के घर पर ताला लटका हुआ था। हालांकि कुछ देर बाद आरोपी ने खुद ही सिविल लाइन थाने में पहुंच कर सरेंडर कर दिया। लेकिन जब पुलिस प्रशासन ने उससे पूछा कि उसने धमकी क्यों दी थी तो उसने बताया कि वह एक बड़ा डॉन बनना चाहता है। इसके बाद पुलिस ने उसे मुर्गा बनाकर थाने के चक्कर लगवाए।

Madhya Pradesh: यहां से मिला सीएम हाउस का नंबर

एसटीएफ के अनुसार सुनील ने सोमवार दोपहर को इंस्टाग्राम से योगी आदित्यनाथ का नंबर निकाला और उस पर फोन कर दिया। सीएम की ड्यूटी में लगे स्टाफ ने कॉल उठाया और युवक से पूछा कि मुख्यमंत्री को कॉल किस लिए लगाया है। तो सुनील ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री से बात करा दो। जब कर्मचारियों ने कहा कि आप अपनी बात मुझे बता दीजिए तो युवक ने कहा कि “मैं योगी आदित्यनाथ को मारना चाहता हूं’।

Madhya Pradesh: एसटीएफ ऐसे पहुंची आरोपी के पास

जैसे ही धमकी भरा फोन आया यूपी पुलिस सक्रिय हो गई एसटीएफ और साइबर टीम ने मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया इसके बाद टीम मुरैना पहुंची। इस टीम में लगभग 10 से 12 जवान थे जो दो वाहनों से मुरैना सिविल लाइन थाना अंतर्गत हांसई मवेदा के महाराज सिंह पुरा गांव में पहुंचे।

Madhya Pradesh: युवक ने किया आत्मसमर्पण

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम डेढ़ से 2 घंटे तक सुनील की लोकेशन को ट्रेस करती रही और जानकारी जुटाती रही। इस बीच सुनील गुर्जर सिविल लाइन थाने पहुंच आया जहां उसने आत्मसमर्पण कर दिया।

राशिफल :3 फरवरी 2025 का राशिफल

राष्ट्रीय महिला दिवस 2025: इतिहास, महत्व और समारोह

 

Exit mobile version