बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के अयोध्याटोल ठाकुरबाड़ी मैदान में गुरुवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इंडी गठबंधन से सीपीआइ प्रत्याशी अवधेश कुमार राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।
बिहार में निवेशकों का रास्ता खुलने वाला ही था कि हमारे चाचा पलट गए
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कहा कि मेरी सरकार ने 17 माह में पांच लाख लोगों को नौकरी दी। नौ लाख शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया गया। बिहार में निवेशकों के लिए रास्ता खुलने वाला ही था, कि हमारे चाचा जी पलट गए। यह चुनाव देश का लोकतंत्र, संविधान और गंगा जमुना तहजीब को बचाने का है। उन्होंने कहा कि जब तक तेजस्वी नौजवानों को नौकरी या रोजगार नहीं दिलाता है, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है।
मोदी जी के राज में अमीर-अमीर होते जा रहे
तेजस्वी यादव ने युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नौकरी व रोजगार तभी मिलेगा जब भाजपा को सत्ता से भगाओगे और तानाशाही को खत्म करोगे। इस सरकार के रहते न नौकरी मिलेगी और न महंगाई कम होगी। मोदी जी के राज में अमीर अमीर होते चले गए और गरीब गरीब होते जा रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में मोदी जी को झूठ बोलने के लिए कुछ नहीं मिला तो हिंदू -मुसलमान की बातें कर लोगों से वोट ठगना चाहते हैं। उन्होंने प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को वोट देकर भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजने की अपील की।
मुकेश सहनी ने भी मोदी सरकार पर बोला हमला
वीआइपी प्रमुख मुकेश साहनी ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। साथियों आपको सही निर्णय लेना है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान बना कर दिया है, आज उस संविधान के दम पर गरीब मल्लाह का बेटा सीना चौड़ा कर आपके सामने बात कर रहा है। आज देश में ऐसी पार्टी की सरकार है जो नहीं चाहती है कि देश का लोकतंत्र और संविधान जिंदा रहे।
ये भी पढ़ें-एयर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू ने हड़ताल खत्म की