Thailand Crime : लखनऊ की रहने वाली प्रियंका की थाईलैंड में बाथटब मैं डूबने से हुई मौत। प्रियंका के पिता ने दामाद पर लगाया इल्जाम बोले – मेरी बेटी की हत्या की गयी है । एक्ट्रेस श्रीदेवी जैसी हुई प्रियंका की भी मौत।
Thailand Crime: थाईलैंड में हुई मौत
Thailand Crime: लखनऊ की प्रियंका की थाईलैंड में हुई मौत । बता दे कि प्रियंका अपने डॉक्टर पति और अपने बच्चों के साथ घूमने के लिए गई थी। प्रियंका का शव थाईलैंड के बाथ टब में मिला था। वही प्रियंका के शव को रात में थाईलैंड से लखनऊ ले जाया गया। प्रियंका के पिता का आरोप है कि उनके दामाद उनकी बेटी को थाईलैंड घूमने के बहाने से लेकर गए जहां पर जाकर उसकी हत्या कर दी और खुद लखनऊ आ गया।
Thailand Crime: प्रियंका के पिता सत्यनारायण ने कहा
Thailand Crime: प्रियंका के पिता सत्यनारायण ने कहा हमारी तीन बेटी है और एक बेटा है। प्रियंका ने फाइनेंस से एमबीए की थी। वही उसकी जॉब पटना में एम्स अकाउंट डिपार्टमेंट में लगी थी। वहीं पर मेरा दामाद सीनियर रेजिडेंट के पद पर था। लखनऊ के होने के कारण आशीष मिश्रा से प्रियंका की दोस्ती हो गई और 3 दिसंबर2017 17 में दोनों ने परिवार के रजामंदी से शादी कर ली । वही उसके पिता ने बताया कि नाती के जन्म के बाद आशीष ने प्रियंका के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
Thailand Crime: बार बार होती थी प्रियंका पर हाथापाई
सितंबर 2023 को उसके साथ हाथापाई की गई पर आशीष को समझने के लिए हम सब उसके घर गए। जब हम वहां पर गए तो वह काफी नशे में था जिसके बाद बेटे विकास पर उसने थप्पड़ जड़ दिया। इस बात पर आशीष के पिता ने आशीष को मारा तो आशीष घर के अंदर से चाकू ले आया और हम पर हमला करना शुरू कर दिया जिसमें मेरी छोटी बेटी के सीने पर चाकू लग गया था। उसके बाद हम प्रियंका को अपने घर ले गए लेकिन कुछ समय बाद आशीष के पिता के कहने पर हमने समझौता कर लिया और प्रियंका को ससुराल वापस भेज दिया।
Thailand Crime: पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक
प्रियंका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मौत का कार्डियो पलमोनरी सेल होने से हुई है। वहीं प्रियंका के पिता का कहना है कि उन्हें दोबारा से प्रियंका का पोस्टमार्टम करना है । इसके बाद पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Thailand Crime: डॉक्टर आशीष ने कहा
Thailand Crime: डॉक्टर आशीष का कहना है कि सभी आरोप बेबुनियाद है। मैं अपनी पत्नी के साथ इससे पहले भी हैदराबाद मनाली थाईलैंड सहित सात जगहों पर ट्रिप कर चुका हूं अगर हत्या करनी होती तो मैं पहले भी कर सकता था।आगे डॉक्टर आशीष ने बताया थाईलैंड पहुंचने के बाद ही पहले दिन बहुत ज्यादा ड्रिंक कर ली थी प्रियंका ने। प्रियंका को होटल तक उठाकर लाना पड़ा। 7 फरवरी को फिर से वह पार्टी में गई वहां पर भी प्रियंका ने फिर से ज्यादा ड्रिंक कर ली उसको लाकर होटल के कमरे में छोड़ दिया। जब मैं वहां से लौटा तो अपनी चाबी से लॉक खोलकर रूम में चला गया काफी देर वॉशरूम से बाहर नहीं आई तो मैंने प्रियंका को आवाज़ लगाई। जवाब न मिलने पर मैंने दरवाजा तोड़ दिया और प्रियंका बाथटब में डूबी मिली। इसके बाद हम प्रियंका को अस्पताल लेकर गए और वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।
Realme 14 Pro सीरीज आज भारत में लॉन्च: नए डिज़ाइन और कलर ऑप्शन्स के साथ, जानें कीमत और फीचर्स