
होली का रहस्य रंगों की खुशी या काले जादू का साया?
Black Magic 7 तारीख से 14 तारीख तक कोई भी शुभ काम करने की मान्यता नहीं है क्योंकि इस दिन से होली की शुरुआत हो जाती है। होली का त्योहार रंगों का और खुशहाली का त्यौहार है, हालांकि कुछ लोग इस दिन जादू टोना और तंत्र का सहारा लेकर लोगों का बुरा करने लगते हैं। होली का समय एक ऐसा समय होता है ,जिस वक्त कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता। ऐसा माना जाता है कि इस समय काली शक्तियों सबसे ज्यादा जागृत होती है, होली के समय काफी लोग काला जादू जैसी प्रक्रिया करते हैं। ऐसे में लोगों को ध्यान देने की जरूरत है ,कि वह किसी जादू टोटके या किसी के उतारे के चपेट में न आजाए।
Black Magic क्या है?
Black Magic या तंत्र उस विद्या को कहा जाता है जिसका प्रयोग ज्यादातर लोगों की बुराई के लिए किया जाता है। काला जादू या तंत्र क्रिया कोई इसीलिए करता है, क्योंकि वह आपसे जलते हैं यह आपका अच्छा हुआ नहीं देख सकते।
आजकल कई सारे ऐसे तांत्रिक हैं ,जो काला जादू करते हैं। काला जादू किसी भी व्यक्ति के ऊपर किया जा सकता है और किसी के घर में भी किया जा सकता है. यह आपकी दुकान में या आपके किसी सामान के साथ भी किया जा सकता है. कई लोग आपको किसी तरीके का सफेद मीठा पदार्थ भी दे सकते हैं जिसमें काले जादू होने के सबसे ज्यादा चांसेस होते हैं.
Black Magic से बचने के लिए इन चीजों का ध्यान रखें.
यह समय होली का है, यह एक ऐसा समय है जिस समय Black Magic जैसी प्रक्रिया ज्यादा होती है. यह एक ऐसा समय होता है जिसमें आसानी से काला जादू आप पर किया जा सकता है ,या अगर किसी ने आप पर काला जादू किया है तो उसका निवारण हो सकता है।
ऐसा जरूरी नहीं है कि किसी ने आप पर काला जादू करवाया ही हो , कई बार लोग चौराहे पर काला जादू करके रख सकते हैं, या किसी ने अपना उतारा रखा हुआ हो उसके चपेट पर आप आ सकते हैं ,ऐसे में इन चीजों का ध्यान रखें.
- अगर आप घर से बाहर निकलते हैं ,तो कुछ मीठा खाकर ना निकले. ऐसा माना जाता है की बुरी शक्ति है, जैसे काला जादू या भूत, चुड़ैल . मीठी चीजों से आकर्षित होती हैं। इसीलिए घर से निकलने से पहले कुछ भी मीठा ना खाएं अगर आपने गलती से मीठा खा भी लिया तो उसके बाद नमक जरूर चख कर निकले.
- चौराहे पर ध्यान दें. अगर आप चौराहे से गुजर रहे हैं तो ध्यान दें कि आपका पैर किसी चीज में ना पड़े, कई लोग अपनी बला उतारने के लिए चौराहे पर जादू टोटके का सामान रख देते हैं, वह सामान कुछ इस प्रकार हो सकते हैं जैसे- हरी मिर्च,नींबू लॉन्ग या कोई गुड़िया, सिंदूर और बहुत सारी पीने. ध्यान रहे आपको गलती से भी इन चीजों को लांग कर नहीं जाना है और ना ही इन पर पैर रखना है. इन चीजों को नजर अंदाज करना ही बेहतर है.
- अगर आप चौराहे से गुजर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके बाल खुले ना हो, महिलाओं के खुले बाल ऐसी चीजों को आकर्षित करते हैं.
- कहीं भी परफ्यूम या इत्र लगाकर ना जाए. आपको इस चीज का ध्यान रखना होगा कि आप कहीं भी जाए तो खुशबू वाला सामान लेकर जाएं और ना ही इत्र और परफ्यूम जैसे उपकरण लगा कर जाए.
- अगर कोई व्यक्ति आपको कुछ मीठा खाने को दे तो उसे स्वीकार न करें. अगर किसी कारण आपने स्वीकार कर लिया है तो उसका सेवन न करें और कहीं खाली स्थान पर उसे रख दे.
- ऐसे समय पर अपने वस्त्र किसी को ना दे और ना ही किसी का दिया हुआ कुछ पहने.
आपको बता दे की आपके डीएनए से सबसे जल्दी तंत्र किया जा सकता है. अपने नाखून, कटे हुए बाल, रक्त की बूंदे, पहने हुए कपड़े क्योंकि उसमें आपका पसीना लगा होता है. इन सब चीजों का ध्यान रखें. अगर ऐसी चीज किसी के हाथ लग जाए तो आपकी चीजों पर आसानी से टोटका किया जा सकता है.
संकेत की आप भी किसी ने टोटका किया है!
- अगर आपके घर में हरा भरा तुलसी का पौधा अचानक सुख जाए तो यह बहुत बड़ा संकेत है.
- अगर आपका काम या आपकी दुकान अच्छी खासी चल रही थी, पर अचानक से काम बंद हो जाए या काम हो जाए तो यह भी काले जादू का संकेत है.
- अगर आपके घर में बरकत काम होजाए, और आसपास घर में नकारात्मक ऊर्जा आपको महसूस होने लगे तो समझ जाइए कि आपके घर में कुछ गड़बड़ है.
- अगर आपके अच्छे खासे परिवार में अचानक से लड़ाइयां शुरू हो जाए, घर के लोग चिड़चिड़ा हो जाए तो यह भी संकेत है.
- अगर आपके घर में घर के सदस्य बीमार रहने लग जाए या बार-बार आपके अस्पताल के चक्कर लगने लग गए हैं तो यह भी संकेत है.
- अगर आपके चेहरे का रंग काला पड़ जाए और बाल बहुत अधिक मात्रा में टूटने लग जाए तो यह भी काले जादू का संकेत है.
होलिका के दहन में यह उपाय करें
- होलिका के दहन के दिन अपने शरीर का उतरा करें और घर के साथ-साथ अपनी दुकान का उतरा करने के बाद होलिका की आग में समर्पित कर दें.
- घर या दुकान या आपके कार्य स्थल की नमक या राय से नजर उतारे और उसे होलिका में दहन करने से सारे नकारात्मक ऊर्जा बस में हो जाएगी.
- अपने हाथ से गोबर के अंडे बनाएं और इन अंडों को बहने और भाइयों के ऊपर से सात बार घूमे इसके बाद इन अंडों को होलिका के दहन में डालें.
- आपको बता दे होली का की दहन के बाद जल्दी अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरियों में जो बढ़ाया रही है वह दूर हो जाती है.
- अगर आपके घर में लड़ाइयां और क्लेश ज्यादा है और घर में सुख शांति का माहौल नहीं है तो होली का की अग्नि में जो का आता चढ़ाई ऐसा करने से घर की बधाई दूर होगी.
- अगर आप धन से संबंधित परेशानियों से गुजर रहे हैं तो 11 बार होली का की अग्नि की परिक्रमा करें और सूखे नारियल की आहुति दें इसके साथ ही सफलता प्राप्ति के लिए होलिका के दहन स्थल पर नारियल और पान के साथ सुपारी अर्पित करें.
- घर में सुख शांति के लिए परिवार के हर सदस्य को होली का की अग्नि में घी में भिगोई हुई दो लोग एक बताशा और एक पान का पत्ता स्वाहा करें.
- गरीबों को दूर करने के लिए काला कपड़ा ले और उसमें काले तिल साथ लॉन्ग तीन सुपारी 50 ग्राम सरसों और किसी स्थान की काली मिट्टी को लेकर एक पोटली बनाकर इसे खुद पर से सात बार घूमे और होलिका दहन में अर्पित कर दे।
यह भी पढ़े
Holashtak 2025: शुभ-अशुभ प्रभाव, तिथि और क्या करें-क्या न करें।