NZ vs BAN: आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला है जो न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आज का मैच न्यूजीलैंड जीत गया तो पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड दो बार आमने-सामने आए हैं जिनमे से दोनों को एक-एक बार जीत मिली है। अब देखना यह है कि आज के मैच में कौन जीत दर्ज करता है। 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर बाहर कर दिया था और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।