
ARFID : खाना खाने से बीमार पड़ जाती है यह लड़की ,22 साल से फल सब्जियां छुए तक नहीं!
ARFID : आजकल कई लोग वेजीटेरियन होते हैं कई लोग नॉन वेजिटेरियन होते हैं कुछ लोग वैगन भी होते हैं और कुछ लोग कैसे होते हैं जिन्हें खाने से फर्क नहीं पड़ता वह कुछ भी खा लेते हैं. पर कभी आपने यह सुना है कि कोई फल सब्जियां खाने से बीमार पड़ जाता हो, कैंब्रिज में रहने वाली 22 साल की लड़की जिसका नाम मनरो है, ने 22 साल से न फल खाए हैं ना सब्जी, दाल ,रोटी चावल कुछ भी नहीं.
खाना खाने से एलर्जी
25 साल की लड़की जिसका नाम मनरो है और कैंब्रिज में रहती है . इनका कहना है कि उन्होंने 22 साल से फल सब्जियां दाल चावल जैसी कोई भी वेजीटेरियन चीज नहीं खाई है जैसे ही यह खाना खाने लगती है तो यह बीमार पड़ जाती हैं.
एक बार किसी ने इसे शर्त लगाई कि वह एक मटर का दाना खाएं, मटर का दाना खाने पर उन्हें हजार पाउंड यानी₹100000 देगा. पर मोनरो ने मटर का दाना छुआ भी नहीं और हजार पाउंड को जाने दिया।
3 साल की उम्र में सब खाती थी
तू बताती है कि जब वह 3 साल की थी तब वह हर चीज खा लेती थीं,लेकिन एक दिन स्कूल के मेश में किसी ने उन्हें जबरदस्ती उबले हुए आलू खिलौने की कोशिश करें हालांकि उनका मन बिल्कुल भी नहीं था तब से उन्होंने शाकाहारी खाने का सेवन करना बंद कर दिया। उनका कहना है तब से उन्हें अवॉइड डेट रिस्ट्रिक्टेड फूड इनटेक डिसऑर्डर (ARFID) हो गया, आपको बता दे यह एक फोबिया है । यह एक खाने का विकार है जो व्यक्तियों के भजन के सेवन को प्रभावित करता है जिससे विभिन्न पोषण संबंधित कर्मियों और स्वास्थ संबंधित जटिलता होती है।
कैसे हैं अभी तक जीवित
इन महिला का कहना है कि वह सिर्फ नॉनवेज ही खाती है । 22 सालों से उन्होंने कभी वेज खाने को छुआ भी नहीं है। अगर वह चिकन वाले फूड्स भी खाती है वह भी उन्हें कुरकुरे चाहिए होते हैं।
3 महीने तक चिकन भी छोड़ दिया।
महिला का कहना है कि विटामिन, मिनरल जिस्म भी होता है वह उसका प्रयोग नहीं कर सकती ऐसा करने से उनकी तबीयत खराब हो जाती है। महिला का कहना है कि उन्होंने कई बार ब्लड टेस्ट कारण और कई जांच भी कराई पर हर बार उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल ही आती थी। एक बार चिकन खाते समय उसमें उन्हें मुर्गे की नस मिली, जिसे देखकर उनका मन खराब हो गया इसके बाद उन्होंने तीन महीने तक चिकन भी खाना बंद कर दिया, इसके अलावा कुछ दूसरे नॉनवेज फूड से वह 100 कैलोरी का सेवन करती थी।
खाना खाते ही उल्टियां।
महिला बताती है कि नॉनवेज खाने से ही उनकी फिजिक पूरी तरीके से स्वस्थ है हालांकि मानसिक रूप से वह अनफिट है। उन्होंने बताया कि जब भी उनके दोस्त खाना लेकर आते तो उनका मन करता था कि वह खाना खा पर वह का नहीं पाती थी, अगर वह खाना खाने की कोशिश करती तो उन्हें उल्टियां होने लगती।
आखिर क्या है रिस्ट्रिक्टेड फूड इनटेक डिसऑर्डर।
यह डिसऑर्डर तब होती है जब इंसान किसी तरीके का खाना खाने से बचता है या फिर उसका सेवन नहीं करना चाहता है। यह बीमारी सेंसटिविटी , टेस्ट, टेंपरेचर , खाने की बनावट, आदि से होती है। अगर कोई इंसान इस तरीके के फूड्स खान की कोशिश करता है तो उसे उल्टी, सर दर्द , पेट दर्द आदि का सामना करना पड़ता है।
कहीं मामले तो ऐसे भी होते हैं जिसमें इस डिसऑर्डर के कारण भूख का का एहसास ही नहीं होता पर कोई भी प्रकार का खाना खाया ही नहीं जाता। जो भी व्यक्ति स्थिति से गुजर रहे होते हैं उनका वजन काफी कम होता है और उन्हें कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है उनकी इम्यूनिटी भी कम होती है।
यह भी पढ़े