आज 3 मार्च सोमवार का दिन है जो कि मार्च के महीने की सप्ताह का पहला दिन है. आज के दिन चंद्रमा का गोचर दिन रात मेष में अश्विनी नक्षत्र से हो रहा है, जिससे आज चंद्रमा शुभ योग बनने जा रहा है. आज चंद्रमा का संचार मेष राशि में अश्विनी नक्षत्र से होगा जिससे दूरुधार सहित कई शुभ योग भी बना रहे हैं । ऐसे योग बनने के कारण आज मिथुन, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है । आज के दिन शुक्रवार भूत की ज्योति से लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है ऐसे में जानते हैं की राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।