
90 के दशक के मशहूर गायक उदित नारायण का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Udit Narayan viral video: 90 के दशक के मशहूर गायक उदित नारायण का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमें वे एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला प्रशंसक के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में, उदित नारायण ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गाना गा रहे हैं, और इस दौरान कई महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए स्टेज के पास आती हैं। इसके बाद उदित नारायण एक महिला फैन के साथ लिप किस कर लेते हैं जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Udit Narayan viral video: उदित नारायण ने घटना के बारे में बताते हुए कहा
Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
Udit Narayan viral video: इस घटना के बाद, उदित नारायण ने एचटी सिटी के साथ इंटरव्यू के दौरान इस पूरी घटना पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ” फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं है, हम शरीफ लोग हैं. कुछ लोग इसे प्रोत्साहित करते हैं और इसके जरिए अपना प्यार दिखाते हैं. उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं, लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है. ये सब दीवानगी होती है, हमें इतना ध्यान नहीं देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि मेरे परिवार की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो. आदित्य( उदित नारायण का बेटा) चुप चाप रहता है, विवाद में आता नहीं है. कई लोगों को ऐसा फील होना चाहिए. जब मैं गा रहा होता हूं, तो पागलपन होता है. स्टेज पर फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश रहना चाहिए. वरना इस तरह के लोग हम है ही नहीं.
Udit Narayan viral video: उदित नारायण ने सफाई देते हुए सारी बात बताई
Udit Narayan viral video: उदित नारायण ने अपनी सफाई देते हुए कहा शो के दौरान फीमेल फैन को किस करने की इस घटना पर सिंगर ने कहा, ” मैं अब 46 साल से बॉलीवुड में हूं, मेरी इमेज ऐसी नहीं है, (कि मैं किसी को जबरदस्ती किस करूं). वाकई में मैं अपने हाथ जोड़ता हूं, जब मैं स्टेज पर अपने फैंस के मुझ पर बरसाए गए प्यार को देखना हूं, तो मैं यह सोचकर नतमस्तक हो जाता हूं कि फिर आज का ये वक्त लौट के आए ना आए.
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इस चीज को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे फैंस के प्रति उनका प्यार बता रहे हैं।
1 thought on “Udit Narayan viral video: लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को किस करने पर मचा बवाल ।”