Site icon Aarambh News

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: 14,000 करोड़ की सैन्य सहायता और 24,000 करोड़ का लोन

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन

ब्रिटिश पीएम स्टार्मर यूक्रेन को 14,000 करोड रुपए की सहायता देंगे

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: रूस और यूक्रेन की महाजंग में यूरोपीय देश यूक्रेन का साथ देते नजर आ रहे हैं। हालांकि व्हाइट हाउस में जो कुछ हुआ वह पूरी दुनिया ने देखा। उसके बाद यूरोपीय देश यूक्रेन को यह दिलासा दे रहे हैं कि वह यूक्रेन के साथ है। ब्रिटिश पीएम स्टार्मर यूक्रेन को 14,000 करोड रुपए की सहायता देंगे। जिससे यूक्रेन 5000 एयर डिफेंस मिसाइल खरीदेगा। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि यह मिसाइल ब्रिटेन के बेलफास्ट में तैयार होगी। जिससे हमारे डिफेंस सेक्टर में नौकरियां भी बढ़ेंगी। एक दिन पहले उन्होंने ज़ेलेन्स्की को 24 हजार करोड रुपए का लोन देने की भी बात कही थी।

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: यूक्रेन को मजबूत स्थिति में लाना है: स्टार्मर

ब्रिटिश पीएम स्टॉर्मर का कहना है कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता यूक्रेनी लोगों की सुरक्षा देना और उनके हितों की रक्षा करना है। हमारी यह पूरी कोशिश रहेगी कि हम यूक्रेन को मजबूत स्थिति में लाएं। हम यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दोगुना कर रहे हैं। स्टार्मर का कहना है कि समिति में सम्मिलित नेताओं ने यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता जारी रखने और रूस पर आर्थिक दबाव बनाने की बात पर सहमति जताई है।किसी भी शांति वार्ता में यूक्रेन को शामिल किया जाना चाहिए।

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन युद्ध विराम पर करेंगे काम

नाटो की बैठक में पहले स्टॉर्मर ने कहा था कि ब्रिटेन, फ्रांस और यूक्रेन तीनों देश मिलकर रूस यूक्रेन युद्ध को रोकने की योजना पर कार्य करेंगे। यह प्लान अमेरिका के सामने भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्लान तभी काम कर पाएगा जब अमेरिका अपनी सुरक्षा गारंटी पर स्थिर रहेगा।

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: स्टार्मर ने ज़ेलेंस्की को गले लगाकर किया स्वागत

ब्रिटिश PM स्टार्मर ने दो बार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की को गले लगाकर उनका स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने ज़ेलेन्स्की के लंदन पहुंचने पर उन्हें गले लगाया फिर डिफेंस समिट में ज़ेलेन्स्की के पहुंचने पर दूसरी बार उनको गले से लगाया। इससे पहले जब ज़ेलेन्स्की शनिवार को इंग्लैंड पहुंचे थे। तब सड़कों पर उनके सपोर्ट में जोरदार नारे लगाए गए थे। स्टार्मर ने उन्हें रिसीव किया और कहा था कि आपको पूरे ब्रिटेन का सपोर्ट है। हम आपके साथ खड़े हैं। भले ही इसमें कितना भी समय क्यों ना लगे।

यूक्रेन को ब्रिटेन का बड़ा समर्थन: यूक्रेन को 24000 करोड़ का लोन

ब्रिटेन ने यूक्रेन को 24000 करोड रुपए का लोन दिया। इसके लिए शनिवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टॉर्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की ने एक समझौता पर हस्ताक्षर भी किया है। द कीव पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस लोन को G7 देश की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रेवेन्यू एक्सीलरेशन (ERA) के पल के तहत दिया गया है।

Samsung Galaxy A56 और A36 : भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हिमानी नरवाल: हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या, सूटकेस में मिला शव, जांच जारी ।

 

Exit mobile version