
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter: दमदार परफॉर्मेंस और लंबी रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ultraviolette tesseract: भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतवासियों के लिए पेश कर दिया है। अगर आप भी कोई ऐसा विकल खरीदना चाहते हैं जैसा इलेक्ट्रिक स्कूटर होता है जो एक बार चार्ज करने पर लंबी दूरी तय कर ले तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ। Ultraviolette tesseract एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें मजेदार फीचर्स के साथ कमल की डिजाइन भी है।
Ultraviolette Tesseract Electric Scooter के फीचर्स
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एकदम परफेक्ट है क्योंकि यह कम कीमत में लंबी दूरी तय करने के साथ दमदार परफॉर्मेंस भी देता है. यह एक बार के चार्ज में 261 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसने IDC क्लेमड रेंज है। इसमें 20 एचपी की पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। आपको बता दीजिए स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में जीरो से 60 केएमएफ की रफ्तार में चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ultraviolette Tesseract Electric स्कूटर की कीमत
Ultraviolette कंपनी ने पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर निकली है और tesseract आपके लिए एकदम सटीक हो सकता है। क्योंकि इससे महिलाओं से लेकर छोटे बच्चे जो अभी-अभी 18 साल की हुए है सरलता से चला सकते हैं। इलेक्ट्रिकल होने की वजह से वाहन चालक को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको बता दे पहले 10000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 1.20 लख रुपए की है बताया जा रहा है कि स्कूटर एक्स शोरूम में रखे गए हैं। अगर आप शुरुआत में ही से खरीद ले तो उसकी कीमत 1.20 है लेकिन बाद में इसकी कीमत 1.45 लख रुपए की हो जाएगी। आपको बता दे यह स्कूटर अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले काफी बढ़िया बताई जा रही है।
Ultraviolette tesseract की रेंज
न्यू स्कूटर एक बार में फुल चार्ज कने के बाद 261 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है , और इसे चार्ज करने में 1 घंटे से कम समय लगता है।
इसमें 20 एचपी की पावर देने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। आपको बता दीजिए स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकंड में जीरो से 60 केएमएफ की रफ्तार में चल सकती है और इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Ultraviolette tesseract के डिजाइन और फीचर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलरों में अवेलेबल है। इसमे डिजर्ट सैंड, स्टाइल ब्लैक और सोनिक पिंक कलर मौजूद है .
स्कूटर के साथ कई एसेसरीज भी उपलब्ध है जो स्कूटर के स्पोर्टी लुक को और भी सुंदर बनाता है. स्कूटर के फ्रंट बॉडी पर शक कट और क्रिस दिए गए हैं जो स्कूटर को और भी शानदार बनाते हैं इसके अलावा इसमें फ्लोटिंग डीआरएल और ड्यूल एलइडी प्रोजेक्टर हैंडल प्रोवाइड किया जा रहे हैं जो ग्राहकों को और भी आकर्षित कर रहा है.
एडवांस फीचर
- 7-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले
34-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज
फ्रंट और रियर रडार टेक्नोलॉजी
ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग
ओवरटेक अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट
रियर कोलीजन अलर्ट
इंटीग्रेटेड डैशकैम
क्या आपको यह स्कूटर खरीदना चाहिए?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आपको यह स्कूटर खरीदना चाहिए या नहीं?
अगर आप अपनी स्कूटर में दिखाई परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन के साथ एडवांस्ड फीचर की तलाश कर रहे हैं तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा. क्योंकि इस स्कूटर में लंबे रेंज और जबरदस्त स्पीड के साथ शानदार फीचर मौजूद है. इसके साथ ही आपको फायदा मिलेगा कि आप काफी दूर तक रास्ता तय कर सकते हैं सिर्फ मात्र 100 रुपए के चार्ज से।
यह भी पढ़े
Samsung Galaxy A56 और A36 : भारत में लॉन्च जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस