
यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
UPSC Notification 2025: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर कर सकते हैं आवेदन।
UPSC Notification 2025: कब होगी परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा मई में आयोजित होने वाली है। इसलिए जो उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की तैयारी कर रहे हैं वह यूपीएससी अधिसूचना में डिटेल इनफॉरमेशन चेक कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन में आवेदन प्रक्रिया से लेकर प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे सिलेबस, एक्जाम पेटर्न से जुड़ी सभी जानकारियां होंगी।
UPSC Notification 2025: आयु सीमा
सिविल सेवा परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 साल रखी गई है। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है। आपको बता दे यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में तीन चरण होते हैं जिसमें प्रीलिम्स, मेंस और फिर इंटरव्यू होता है।
UPSC Notification 2025: योग्यता
यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा देने के लिए कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है। यदि आप IAS के उम्मीदवार है तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। यदि IFS के लिए उम्मीदवारों है तो पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भू विज्ञान, गणित, भौतिक, सांख्यिकी, कृषि या समकक्ष विषय में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
UPSC Notification 2025: पिछले वर्ष फरवरी में जारी किया गया था नोटिफिकेशन
पिछले वर्ष यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन 14 फरवरी 2024 को जारी किया गया था। जिस दौरान परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 मार्च को थी। वही उम्मीदवारों को 6 मार्च 2024 से आवेदन पत्र में करेक्शन का मौका प्रदान किया गया था। साल 2024 में CSE परीक्षा के माध्यम से 1056 पदों पर नियुक्तियां की गई थी।
UPSC Notification 2025: आवेदन शुल्क
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखी गई है। वही महिला/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क/ विकलांगता वाले उम्मीदवारों को किसी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं।