
इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में 18 लोगों की डेड बॉडी नदी से निकली है
US Plane crash: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में एक विमान और हेलीकॉप्टर के बीच में टक्कर के कारण बड़ा हादसा हो गया । दोनों ही विमान क्रैश होने के बाद पोटोमैक नदी में गिर गए। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में 18 लोगों की डेड बॉडी नदी से निकली है। हालांकि अभी मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। बताया गया कि विमान में लगभग 64 यात्री थे और चार क्रू मेंबर भी थे।
US Plane crash: रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुआ हादसा
वाशिंगटन फायर डिपार्टमेंट के अनुसार यह हादसा रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास ही हुआ है। ये टक्कर US एयरलाइंस के CRJ700 बोम्बार्डिया जेट और सेना के ब्लैक हॉक H-60 हेलीकॉप्टर के बीच हुई है। US सेना के अधिकारियों के अनुसार हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। अमेरिकन एयरलाइंस का यह जेट कंसास राज्य से वाशिंगटन जा रहा था। इस हादसे की पुष्टि कंपनी ने रात 9:00 के बाद की। अधिकारियों के अनुसार रात 8:50 पर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास विमान हादसे की कई कॉल्स आई थी। फिलहाल दोनों विमान का मलबा पोटोमैक नदी में है।
US Plane crash: ट्रंप की मौजूदगी से कुछ ही दूर पर विमान हादसा
जिस जगह पर हादसा हुआ वह व्हाइट हाउस के बीच एयर डिस्टेंस मात्र 3 किलोमीटर से भी कम है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रंप व्हाइट हाउस में ही मौजूद थे। वहीं यह हादसा है या एक साजिश फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मिलिट्री हेलीकॉप्टर के अचानक आने से कई सारे सवाल उठ रहे हैं। पोटोमैक नदी ठंड के कारण अभी बर्फ की तरह जमी हुई है। इसलिए लोगों की बचने की संभावना बहुत कम है।
US Plane crash: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सीएनएन के अनुसार लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है इसके लिए गोताखोरों को पोटोमैक नदी में भी उतार दिया गया है। वहीं नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार प्लेन हादसे के बाद पानी में जिंदा बचे पैसेंजर के लिए खतरा हो सकता है क्योंकि वाशिंगटन का तापमान जीरो डिग्री के आसपास चल रहा है। वही पोटोमेक नदी का पानी बर्फ की तरह जमा हुआ है। ऐसे में पानी में गिरे लोगों को 20 से 30 मिनट के अंदर हाइपोथर्मिया हो सकता है।
US Plane crash: हादसे पर ट्रंप का बयान
इस हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा कि प्लेन एयरपोर्ट के लिए एकदम सही रास्ते पर था। हेलीकॉप्टर काफी देर से प्लेन की और सीधा आ रहा था। रात साफ थी प्लेन की लाइट जल रही थी फिर भी हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया या मोड़ा क्यों नहीं। ट्रंप ने आगे लिखा कि कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि उसे क्या करना है बजाय इसके की क्या उन्होंने प्लेन देखा है।
इससे पहले व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलाइन लिविट ने भी बताया था कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हादसे के बारे में जानकारी दी गई है। ट्रम्प लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति ने लोगों से शांत रहने और अधिकारियों को रेस्क्यू के लिए निर्देश दिए हैं।
Monalisa: महाकुंभ से चर्चा में आने वाली मोनालिसा अब नजर आएगी फिल्मों में अपनी पहली फिल्म की साइन।
Mahakumbh Stampede: जाने कौन सी अफवाह के कारण महाकुंभ में मची थी भगदड़, अब तक 30 से 40 मौतें