
Uttarkashi Cloudburst: बादल फटने से तबाही, Dharali Village पूरी तरह तबाह, 4 की मौत, कई लापता
Uttarkashi Cloudburst News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने (Cloudburst) से भारी तबाही मच गई। Kheer Ganga River के ऊपरी क्षेत्र में हुए इस भीषण प्राकृतिक हादसे में Dharali गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गया। अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
भारी बारिश से Kheer Ganga में उफान
यह आपदा मंगलवार सुबह उस वक्त घटी जब Kheer Ganga नदी के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश हुई, जिससे अचानक आई Flash Flood ने Dharali गांव को अपने चपेट में ले लिया। देखते ही देखते नदी उफान पर आ गई और गांव में बहती चली गई।
पूरी बस्ती बह गई – मकान, होटल, रेस्टोरेंट सब तबाह
प्रशासन के अनुसार, गांव में मौजूद घर, होटल, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट इस Flash Flood में बह गए। गांव का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है। गांव की सड़कों का भी नामोनिशान मिट गया है। Dharali village completely washed away – यह दृश्य बेहद भयावह और दर्दनाक था।
जिला अधिकारी की पुष्टि
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा, “अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। NDRF, SDRF और Army की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में कई होटल और होमस्टे (Hotels and Homestays in Dharali) मौजूद हैं और स्थानीय प्रशासन को आशंका है कि मलबे में 10 से 12 मजदूर दबे हो सकते हैं।
ITBP और NDRF की टीमों को रवाना किया गया
Home Minister Amit Shah ने इस घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और तुरंत ITBP और NDRF की टीमें भेजने के निर्देश दिए। गृह मंत्रालय हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है।
Viral Video: पानी की लहरें सब कुछ बहा ले गईं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह Flash Flood की तेज लहरें गांव को बहा ले गईं। Houses, Roads, Shops and Vehicles सब कुछ मलबे में दबते चले गए। बचा तो सिर्फ पत्थर और कीचड़ का ढेर।
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीर गंगा ऊफान पर आ गई। जिससे धराली बाजार व आसपास के क्षेत्र के भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कुछ लोगों के दबे होने की सूचना भी है। #UttarakhandNews #Uttrakhand #uttarkashicloudburst pic.twitter.com/IVdA5Uoj0o
— Aarambh News Official (@aarambhnewsoffi) August 5, 2025
लगातार बारिश की चेतावनी – Uttarakhand Weather Alert
Indian Meteorological Department (IMD) ने पूरे उत्तराखंड में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में Intense Rainfall in Uttarakhand Hills की संभावना है जिससे और अधिक भूस्खलन और बाढ़ की आशंका बनी हुई है।
अन्य क्षेत्रों में भी नुकसान
Barkot tehsil के Banala Patti इलाके में भी Kud Gadhera नामक गधेरे के उफान में लगभग 18 बकरियां बह गईं। ग्रामीणों को भी सावधान रहने की सलाह दी गई है।
राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर
Harsil और Bhatwari से विशेष टीमों को मौके पर भेजा गया है। SDRF के जवान मशीनों और उपकरणों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास कर रहे हैं। हेलिकॉप्टर की मदद से भी राहत सामग्री भेजी जा रही है।
जनता में डर का माहौल
गांव के लोगों में गहरा आतंक और डर है। कई परिवारों के लोग लापता हैं और गांव वालों का प्रशासन से अनुरोध है कि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द निकाला जाए। Missing persons after Uttarkashi cloudburst अब बड़ी चुनौती बन गया है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल Uttarkashi, Dharali, Barkot जैसे इलाकों में यात्रा न करें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
यह भी पढ़े: Satyapal Malik death: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, सरकार से सवाल करने वाली आवाज़ खामोश