Aarambh News

वसंत पंचमी 2025: पूजन विधि, महत्व और संपूर्ण जानकारी ।

वसंत पंचमी

वसंत पंचमी को माँ सरस्वती की उपासना और ज्ञान, विद्या एवं कला की देवी के पूजन के लिए विशेष माना जाता है।

FacebookTelegramWhatsAppXGmailShare

वसंत पंचमी को माँ सरस्वती की उपासना और ज्ञान, विद्या एवं कला की देवी के पूजन के लिए विशेष माना जाता है। यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विद्या, संगीत, कला और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा की जाती है।वही इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है, जो बसंत ऋतु का प्रतीक है।

वसंत पंचमी वाले दिन कैसे करें पूजा

•पूजा सामग्री मां सरस्वती की मूर्तियां या चित्र के सामने पीले रंग के फूल जैसे गंदे के फूल सरसों के फूल पीला वस्त्र, हल्दी, कुमकुम, धूप, सफेद मिठाई ,खीर ,पुस्तक जैसी चीज मां सरस्वती की मूर्ति के सामने रखें।
•पूजा करने से पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले वस्त्र पहने घर की पूजा स्थान को स्वच्छ रखें और वहां पर मां सरस्वती जी की मूर्ति या चित्र की स्थापना करें। पूजा से पहले हाथ में जल लेकर मां सरस्वती पर अर्पण करें और भक्ति भाव से पूजा करें।
•वही मां सरस्वती की मूर्तियां या चित्र को पीले वस्त्र के ऊपर रखे उनके पास में पुस्तक, कलाम और संगीत की चीजे रखें। फिर माँ की मूर्ति के सामने दीप और धूप जलाए । फिर मां सरस्वती का ध्यान करें और और मंत्र का जाप करें। सरस्वती मां का जाप कम से कम 108 बार करें आपके लिए शुभ रहेगा। वही सरस्वती मां की मूर्ति को दूध से बनी मिठाई जैसे सफेद मिठाई, मालपुआ का भोग लगे।
•मां सरस्वती की आरती पूजा के समय मां सरस्वती जी की आरती भी जरूर करें मां सरस्वती की आरती ,(जय सरस्वती मां)आरती गाय ।

वसंत पंचमी का महत्व

माना जाता है कि वसंत ऋतु का इस दिन स्वागत होता है और ठंड की समाप्ति होती है। वही प्रकृति में हरियाली और सरसों के पीले फूल भी बाहर आ जाते हैं। इस दिन विद्यार्थी, कलाकार ,गायक ,लेखक और भी अन्य लोग मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से करते हैं। वही विवाह एवं मंगल कार्य की शुरुआत वसंत पंचमी से शुरू हो जाती है

वसंत पंचमी वाले दिन क्या-क्या जरूर करें

•सुबह स्नान करके पीले वस्त्र पहने
•मां सरस्वती की पूजा करें
•पढ़ाई लिखाई और कला से जुड़े कार्य ही करें
•बच्चों को इस दिन पहली बार पढ़ने लिखने की शुरुआत कराय
•वही जरूरतमंदों को पीले वस्त्र भजन और शिक्षा से जुड़ी हुई सामग्री दान करें।

वसंत पंचमी वाले दिन ना करें यह गलतियां

•वसंत पंचमी वाले दिन गलत भाषा का प्रयोग ना करें
•किसी का अपमान ना करें
• काला या गहरे रंग के कपड़े ना पहने
•गलत विचारों से दूर रहे।

आप सभी को वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Vasant Panchami Amrit Snan: अगले अमृत स्नान के लिए अधिकारी तैयार, बसंत पंचमी को महाकुम्भ में वीआईपी मूवमेंट पर प्रतिबंध

Exit mobile version