महाकुंभ से फेमस हुए IIT बाबा की पिटाई की खबरें आई सामने । शुक्रवार 28 फरवरी को उनके साथ नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान बदसलूकी की गई और मारपीट की गई। वहीं उन्होंने पुलिस में शिकायत की की भगवाधारी कुछ लोग न्यूज़ रूम में आए और कथित तौर पर उनके साथ बदसलूकी की और लाठी डंडों से उनकी पिटाई भी की।