32 साल की उम्र मे बने गई एक्ट्रेस दुल्हन। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस Keerthy Suresh के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सात फेरे लेकर पिया के घर जाने के लिए तैयार हैं। अब साल के लास्ट मे एक और खूब सूरत हसीना शादी के बंधन मे बंद जायगे 15 साल किया इस पल का इंतदार।
कहा हुई उनकी मुलाकात
दोनों कॉलेज के दिनों से साथ हैं। जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थीं तब एंटनी उस समय कोच्चि में गेजुएशन की पढ़ाई कर रहा थे। कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लो-प्रोफाइल मेंटेन कर रखी है। इसी के मुताबिक शादी समारोह में भी बहुत कम गेस्ट आएंगे। कपल बहुत जल्द अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है।
कीर्ति के नाम इस से पहले किस के साथ जुड़ा था
Keerthy Suresh का नाम इससे पहले म्यूजिक कमपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जा रहा था। खबर थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। वैसे तो कीर्ति और उनके पिता दोनों ने ही इस अफवाह को नाकार दिया। कीर्ति के पिता ने स्पष्ट दावा किया था कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध और कीर्ति केवल अच्छे दोस्त हैं। वहीं कीर्ति ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी गॉसिप को खारिज करते हुए कहा था कि वो अपना पूरा धयान अपने करियर पर लगा रही है। इसके अलावा भी एक्ट्रेस का नाम कई और एक्ट्रेर के साथ जोड़ा था…
किस फिल्म मे थी Keerthy Suresh
बता दे की एक्टर्स ने कल्कि 2898ad मे रोबोट बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वो वरुण धवन की बेबी जॉन में भी नजर आएंगी। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू था ।उनकी पहली फिल्म 2000 में आई थी. इसके बाद उन्होंने 2013 में लीड एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्ट्री में अपना कदम रखा और देखते ही देखते छा गईं. आज के समय में उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस लिस्ट में आता है
कहां होगी Keerthy Suresh की शादी
अभिनेत्री 11 और 12 दिसंबर को गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग करने वाली हैं। कीर्ती अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से गोवा में ब्याह रचाएंगी। कीर्ती और एंटनी 15 साल से रिलेशनशिप में हैं। उहोने इस रिलेशनशिप के बारे मे कभी भी खुल कर बात नहीं की है। और उहोने इस रिलेशनशिप को मीडिया के सामना भी नहीं आने दिया।
पहले भी शादी को ले कर चर्चा मे रही थी एक्ट्रेस
कुछ समय पहले भी Keerthy Suresh की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी, लेकिन तब परिवार वालों ने इस बात से इंकार कर दिया। दरअसल, कुछ साल पहले ऐसा सुनने में आया था कि कीर्ति, केरल के एक पॉलिटिशियन से शादी करने वाली हैं। ऐसा कहा गया है कि दोनों लंबे समय से प्यार में हैं और जल्द ही शादी करेंगे।जी है इनको नेशनल अवॉर्ड विनर भी कहा जाता है। कीर्ति ने चेन्नई, तमिलनाडु में अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की और पर्ल अकादमी से फैशन डिजाइनिंग में अपनी डिग्री पूरी की । अब 15 साल बाद पूरा होगा एक्ट्रेस के प्यार।
2 thoughts on “Keerthy Suresh साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस के घर जल्द शहनाई बजने वाली है।”