साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार Nayanthara । जिनका साल 2003 से पहला बॉलवुड से कोई नाता नहीं था । इन्होने अपने करियर के साथ साथ अपनबा प्यार के लिया भी संघर्ष किया है। वही उन्होंने एक शख्स के लिए इंडस्ट्री से नाता तोड़ दिया था। हालांकि इस सुपरस्टार की वजह से उन्हें दूसरा चांस मिला। नयनतारा आज के समय में साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने साउथ फिल्मों में सिर्फ अपने अभिनय का डंका नहीं बजाया, । उन्होंने साउथ फिल्मों में सिर्फ अपने अभिनय का डंका नहीं बजाया, बल्कि वह पहली महिला सुपरस्टार भी बनी। CA की पढ़ाई कर रही नयनतारा को उनके करियर का पहला ब्रेक मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर सत्यन एंथिक्कड ने फिल्म ‘मनसिनक्करे’ से दिया था।पहले तो नयनतारा ने अपने पारिवारिक माहौल को देखते हुए इस फिल्म के लिए मना कर दिया, लेकिन बाद में जब वह शूटिंग सेट पर सिर्फ सीन देखने के लिए जाने लगीं, तो उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी। अभिनेत्री को अपने करियर में सफलता के लिया।मुश्किलों की दौर से गुजर रही है Nayanthara
सुपरस्टार Nayanthara की पहली फिल्म
2003 में उन्होंने सत्यन एंथिकाड की मलयालम फिल्म से अपनी करियर की सुरवात की।
2004 मे फिर उहोने 2 मलयालम फिल्म फिम और की।
फिर 2005 मे गैर-मलयालम फिल्म मे नजर आयी। इस फिल्म का दोरान उहोने भोत सी तमिल फिल्मा की।
2006 में फ़िल्म लक्ष्मी के साथ तेलुगु सिनेमा में अपनी शुरुआत की।
Nayanthara ने अपनया हिंदी धर्म
7 अगस्त, 2011 में Nayanthara ने हिंदू धर्म अपना लिया. अब उनका स्क्रीन नाम नयनतारा उनका आधिकारिक नाम भी बन गया. ऐसा कहते हैं कि उन्होंने ये फैसला प्रभुदेवा के लिए लिया था. और उसके बाद नयका का टीवी से ब्रेक ला लिया। और फिर 2013 मे वापसी की।
नयनतारा ने की शादी
2022 में विग्नेश शिवा से शादी की, तब कहा था कि उनकी शादी की ड्रेस ईसाई और हिंदू दोनों ही धर्मों को रिप्रेज़ेंट कर रही है. फिर 2023 में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. वो जवान फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के साथ दिखीं.।
क्यों है नयनतारा सुर्कियो मे
Nayanthara का आरोप है कि धनुष ने एक 3 सेकंड के वीडियो के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये मांगे हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब नयनतारा को लेकर नेटफ्लिक्स पर आई एक डॉक्यूमें जो 18 नवंबर को रिलीज़ हुई है.इस ट्रेलर में 3 सेकंड का जो वीडियो दिखा, वो फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ की शूटिंग के दौरान बनाया गया था.फिल्म के प्रोड्यूसर धनुष थे. डॉक्यूमेंट्री में बिना इजाज़त इस वीडियो का इस्तेमाल होने की वजह से नयनतारा को नोटिस जारी किया गया है। धनुष की तरफ से नयनतारा के आरोपों, वीडियो या नोटिस को लेकर सीधे कोई बयान नहीं दिया गया. लेकिन धनुष के वकील अरुण ने उनका मत नोटिस में ज़ाहिर कर दिया है।
नयनतारा न इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
एक्ट्रेस न अपना इंस्टा पर लेटर पोस्ट किया जिसका बाद बहोत सारा एक्टर और एक्ट्रेस उनके साथ मे नजर आया और लाइक्स और कमेंट किया। वही पोस्ट को एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन, अंजू कुरियन, ऐश्वर्या लक्ष्मी ने लाइक किया है।
विवाद पर धनुष का क्या कहना है।
नोटिस में धनुष के वकील ने कहा है। फिल्म निर्माता के पास फिल्म शूटिंग के दौरान ली गई तस्वीरों और वीडियो को इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार है। इसके साथ ही नोटिस में कहा गया है, जिस शख्स ने वीडियो बनाया उसे हमने ही फिल्म की शूटिंग के दौरान काम पर रखा था. वीडियो का मालिकाना हक उस शख्स के पास होता है, जो उसे बनाता है, न कि फिल्म के एक्टर्स के पास. वीडियो 22 अक्टूबर, 2015 को वंडरबार फिल्म्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था.नयनतारा इस बात को नहीं नकार सकतीं कि वीडियो दस साल से वंडरबार फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर है. नोटिस में लिखा है। ऐसे में नयनतारा नेटफ्लिक्स इंडिया को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं.
पांच दिनों के ‘गंभीर’ दौर के बाद, Delhi air quality बेहतर होकर ‘बहुत खराब’ स्तर पर आई
1 thought on “साउथ सिनेमा की लेडी सुपरस्टार Nayanthara जिनका साल 2003 से पहले बॉलवुड से कोई नाता नहीं था”