Wakf Amendment Bill Announced: आज वक्फ संसोधन बिल लोकसभा में पेश हो गया है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को पेश किया। लोकसभा में इस बिल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कई बातों को साफ-साफ समझाया। उन्होंने कहा कि “इस बिल में धार्मिक कार्यकलापों में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं है।” उन्होंने कहा कि अगर संशोधन नहीं लाते तो यह संसद भवन भी वक्फ की प्रॉपर्टी होता। आईए जानते हैं किरेन रिजिजू ने संसद में वक्फ संशोधन बिल से संबंधित क्या-क्या कहा?