आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में ‘Grameen Bharat Mahotsav‘ 2025 का उद्घाटन किया। जिस दौरान प्रधानमंत्री ने इस महोत्सव की विशेषता और इसका उद्देश्य भी बताया साथ ही कहा कि मेरा ज्यादा समय गांव देहात में गुजारा है मैंने सभी कमियों को करीब से देखा है इसलिए समस्याओं को हल करने का सपना देखा। आपको बता दें यह महोत्सव 4 जनवरी से 9 जनवरी तक चलेगा।
‘Grameen Bharat Mahotsav’ का क्या है उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ‘Grameen Bharat Mahotsav’ का उद्देश्य बताते हुए कहा कि “उद्यमिता के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना, समाज सेवक, सरकारी कर्मचारी, सरकारी अधिकारियों और उद्यमियों को एक साथ लाकर गांव के विकास के लिए कार्य करना है। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के कारीगर और हितधारक रोडमैप के निर्माण पर कार्य करेंगे। साथ ही गांव की जीविका को बढ़ाने के लिए विज्ञान का इस्तेमाल करके भारत की समृद्धि और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा विभिन्न चर्चाओं, कार्यशालाओं और मास्टर्स के माध्यम से गांव के बुनियादी ढांचे को और मजबूत बनाना और उसमें सुधार करना भी इसका उद्देश्य है। इसके अलावा आपको बता दें कि महोत्सव की थीम ‘ विकसित भारत 2047 के लिए एक बेहतरीन ग्रामीण भारत का निर्माण’ रखी गई है। देश की राजधानी में प्रधानमंत्री लगातार 2 दिन में दूसरा कार्यक्रम कर रहे हैं। कल यानी 3 जनवरी को प्रधानमंत्री ने दिल्ली में 4500 करोड रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया उन्होंने अशोक विहार में बने 1,675 फ्लैट्स की चाबी गरीबों को दी।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए उठाएंगे जरूरी कदम: मोदी
‘Grameen Bharat Mahotsav’ का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए गांव में हर वर्ग के लिए आर्थिक नीतियां बनानी चाहिए। मुझे खुशी है की 10 साल में हर वर्ग के लिए हमारी सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं का गठन किया है और निर्णय लिया है। दो से तीन दिन पहले ही कैबिनेट ‘फसल बीमा योजना’ को एक साल और बढ़ाया गया ह। डीएपी का दाम दुनिया में बढ़ रहा है, आसमान छू रहा है। दुनिया में जो दाम चल रहा है अगर वह हमारे किसान को मिलता तो उसके बोझ तले ऐसा दब जाता कि खड़ा ही ना हो पता। हमने सब्सिडी बढ़ाकर उसके दाम को स्थिर रखा।
एक दशक से ग्रामीण भारत की सेवा में जुटा हुआ हूं: मोदी
‘Grameen Bharat Mahotsav’ की जनसभा को संबोधित करने के दौरान मोदी ने कहा कि 2014 से ही मैं लगातार हर समय हर क्षण ग्रामीण भारत की सेवा में जुटा हुआ रहता हूं। गांव के लोगों को गरिमा पूर्ण जीवन देना मेरी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारा विजन यह है कि गांव के लोग सशक्त बने और गांव में कई अवसर प्रदान किया जाए। पलायन न करना पड़े और जीवन आसान हो। हमने घर-घर शौचालय बनवाया। करोडो परिवारों को पक्के मकान दिए। आज जल जीवन मिशन से लाखों गांव के हर घर तक पानी पहुंच रहा है। इसके अलावा कोविड के समय दुनिया को लग रहा था भारत के गांव इस महामारी से कैसे निपटाएंगे लेकिन हमने हर गांव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई और महामारी से सबको बचाया।
जो गांव में पले हैं वह गांव की ताकत जानते हैं: मोदी
मोदी ने ‘Grameen Bharat Mahotsav’ के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि हम में से जो लोग गांव से हैं और पहले बड़े हैं वह सभी गांव की ताकत को जानते हैं। जो गांव में बसा है गांव भी उसके भीतर बस जाता है। जो गांव में जिया है वह गांव में जीना भी जानता है। मेरा बचपन भी एक छोटे से कस्बे में बिता। मैंने बचपन से देखा है लेकिन पूंजी की कमी के कारण उन्हें अवसर नहीं मिल पाए। मैंने देखा है गांव में विविधता से भारत समर्थ होता है लेकिन वह मूलभूत समस्याओं में ही खप जाता है।
Health update: सर्दियों में रखे कुछ बातों का खास ध्यान वरना हो सकते हो बीमारी का शिकार।