![राष्ट्रपति भवन में पहली बार होने जा रही है शादी : आखिर कौन है पूनम गुप्ता ? 1 राष्ट्रपति भवन](https://aarambhnews.com/wp-content/uploads/2025/02/suman-frame-8-1024x614.png)
राष्ट्रपति भवन में पहली बार होने जा रही है शादी : आखिर कौन है पूनम गुप्ता ?
पूनम गुप्ता CRPF अधिकारी होने के साथ -साथ पहली व्यक्ति है जो आलीशान राष्ट्रपति भवन में शादी करने जा रही है। पूनम गुप्ता PSO के पद पर तैनात है। आपको बता दे उनके मंगेतर अविनाश कुमार भी CRPF में असिसटेंट कमांडर है जो अभी जम्मू कश्मीर में तैनात है।
पूनम गुप्ता और अविनाश कुमार राष्ट्रपति भवन में 12 फरबरी 2025 को शादी करेंगे।
राष्टपति भवन
नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आधिकारिक निवास है। राष्टपति भवन को सर एडविन लुटियंस की तरफ से डिज़ाइन किया था यह भवन 300 एकड़ में बनाया गया है जिसमे 340 कमरे है और चार मजिले है। राष्ट्रपति भवन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है इटली के क्विरीनल पैलेस के बाद।
“पूनम गुप्ता की प्रेरक यात्रा”
CRPF की अधिकारी कमांडेट पूजा गुप्ता मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। उन्होंने गाडित में ग्रजुएशन की। इसके बाद उन्होंने अंग्रेज़ी में साहित्य की पढ़ाई करी फिर बी ऐड की डिग्री ली।
2018 में उन्होंने UPSC CAPF परीक्षा पास करी जिसमे उन्होंने 81वी रैंक हासिल करी। पूनम गुप्ता सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं और उन्होंने अन्य क्षेत्रों के अलावा बिहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी काम किया है। उन्होंने 74वे गणतंत्र दिवस में महिला टुकड़ी का किरदार किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके समर्पण और अनुशासित सेवा को देखते हुए उन्हें राष्ट्रपति भवन में शादी करने की अनुमति दी.
उनकी कहानी धैर्य और दृढ़ता की है जो देश की कई युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा है।
राष्र्ट्पति मुर्मू ने दी अनुमति
राष्ट्रपति मुर्मू पूनम गुप्ता के व्ह्यवहार से बहुत प्रभावित हुई। जब उनको पता चला की पूनम गुप्ता शादी करने जारही है तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में उनकी शादी की व्यवस्था कर दी।
कौन है पूनम गुप्ता का दूल्हा ?
पूनम गुप्ता का दूल्हा भी CRPF के अधिकारी कमाडेंट है उनका नाम अवनीश कुमार है जो अभी जम्मू -कश्मीर में तैनात है। भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है की कोई झोड़ा राष्ट्रपति भवन में शादी करेगा।