केंद्र सरकार द्वारा संसद के Parliament winter session सत्र का एलान कर दिया गया है। आपको बता दे की केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी की संसद का Parliament winter session सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा साथ ही ये भी बताया की ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा
Table of Contents
ToggleParliament winter session :किरेन रिजिजू ने दी इसकी जानकारी
केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र की तारीख का एलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वयं इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होगा। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।इस बार की Parliament winter session सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा की जाएगी।इसके अलावा इस बात की पूरी संभावना है की सरकार सत्र के दौरान सरकार अपना महत्वाकांक्षी बिल भी संसद में पेश कर सकती है। साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण और विवादित बिल भी पेश होने की संभावना है। यह विधेयक फिलहाल संसद की संयुक्त समिति के विचाराधीन है। तो वही खबर ये भी है की विपक्ष के आक्रामक तेवरों को देखते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं।
Parliament winter session :सत्र के दौरान कौन कौन से बिल हो सकते ही पेश
इस सत्र के दौरान सरकार अपने कई महत्वाकांक्षी बिल पेश क्र सकती है। साथ ही कई विवादित बिल भीं पेश करने की भी संभावना है। सत्र
के दौरान बिल ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पेश हो सकती है। साथ ही विवादित बिल “वक्फ संशोधन” बिल भी पेश किया जा सकता है।
Parliament winter session :वक्फ़ विधेयक होगा अहम मुद्दा
इस बार की Parliament winter session में वक्फ विधेयक अहम मुद्दा माना जा रहा है। दावा है कि इस पर संसद में काफी बवाल हो सकता है ।लंबित विधेयकों में वक्फ (संशोधन) विधेयक भी शामिल है, जिसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति द्वारा लोकसभा में अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद विचार और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। आपको बता दे कि समिति को शीतकालीन सत्र के पहले हफ़्ते के आखिरी दिन तक रिपोर्ट सौंपनी होगी।
Parliament winter session :सत्र के दौरान हंगामे के आसार
हाल ही में विधानसभा चुनाव बीते है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि Parliament winter session के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा होगी और हंगामा होना तो तय है। 18वी लोकसभा की शुरुआत में जब संसद का पहला सत्र हुआ था तब भी विपक्ष ने काफी आक्रामक अंदाज में हंगामा किए थे इस बार भी इस बात की पूरी संभावना है कि विपक्ष का आक्रामक अंदाज नजर आएगा। आपको बता दें कि विवादित बिल वक्त बोर्ड और सरकार की महत्वपूर्ण काशी बिल वन नेशन वन इलेक्शन इस संसद सत्र में पेश हो सकती है। जिसे लेकर पहले ही काफी बवाल हो चुका है।
सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी
केंद्र सर्कार ने Parliament winter session से पहले 24 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संभावना की इसी सर्वदलीय बैठक में सरकार और विपक्ष की रणनिति एक दुसरे के सामने खुलेंगी। शीतकाल सत्र के दौरान जिन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने वाली है उन विषयो का भी जिक्र होगा।