Winter update Dec 2024: मौसम का रूख धीरे धीरे बदलना शुरू हो चुका है। ऐसे में देश की राजधानी समेत कई अन्य राज्यों में भी सर्द बढ़ गयी है। वही कई राज्यों में बर्फ़बारी भी चालू हो गयी है। आपको बता दे कश्मीर के गुलमर्ग, राजदान पास, सोनमर्ग, जोजिला सहित कई पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत बर्फबारी हुई है,जिसका सीधा प्रभाव शीतलहर पर पड़ेगा, बर्फ़बारी के कारण आसपास के राज्यों में भी ठंड बढ़ गयी है ,अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने का अनुमान मौसम विभाग की टीम ने लगाया है। आइये जानते है अगले चार दिन मौसम का हाल कैसा रहेगा?
Winter update Dec 2024: पश्चिमी और उत्तर भारत ठंड की चपेट में
Winter update Dec 2024: ठण्ड ने पूरे उत्तर और पश्चिमी भारत को अपने आगोश में ले लिया है। वही पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। जिससे कश्मीरी घाटी में कपकपी बनी हुई है। साथ ही वहा लगातार हो रही भारी बर्फ़बारी ने लोगो को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। वही अगले चार दिन भी वहा मौसम के हालत काफी खराब रहने वाले है। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर घाटी में ठंड अभी और बढ़ेगी जिससे बचकर रहने में ही भलाई है। हलाकि बर्फ़बारी के कारण पर्यटकों की काफी आवाजाही लगी रहेगी। साथ ही लेह और लद्दाख भी खून जमा देने वाली ठंड से जूझ रहे है। पंजाब और हरियाणा में भी 15 तारीख तक जमा देने वाली ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। वही हिमांचल प्रदेश के आधे से अधिक इलाको में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है। आने वाले दिनों में यहाँ का तापमान माइनस में जाने की संभावना है।
Winter update Dec 2024: कहाँ का तापमान कितना ?
Winter update Dec 2024: हिमांचल के कई जिलों में तापमान माइनस में चला गया है। वही मंगलवार रात को लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, ऊना, बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में पारा माइनस में पंहुचा था जिसने लोगो को सिकुड़ा दिया था। आज यानी बृहस्पतिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। आपको बता दे की बर्फ़बारी के कारण कई हादसे भी हो रहे है ,मंडी में देर रात बर्फ पर फिसलकर एक कार खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
वही बात करे कश्मीर की तो वहा दिन और रात दोनों में कश्मीर के तापमान में थोड़ा सुधार देखने को मिला । लेकिन अधिकांश में दिन के साथ रात के तापमान 2 से 6 डिग्री ही चलता रहा वही बात करें श्रीनगर की तो वहां दिन का तापमान 8.8 है इसके अलावा पहलगाम में 4.2 और गुलमर्ग में पारा माइनस में दर्ज किया गया है। इसके अलावा लेह में ठिठुरा देने वाले ठंड के बीच दिन और रात दोनों में ही तापमान शून्य डिग्री तक आ गया है। और जम्मू का पारा 5.2 डिग्री से गिरकर पांच डिग्री तक आ गया है । जम्मू में 19 दिसंबर 2003 न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री देखा गया था। जिसके बाद आज ये रिकॉर्ड भी टूट गया ।
Winter update Dec 2024: शीतलहर से प्रभावित रहे विमान
Winter update Dec 2024: कोलकाता को घने कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है। कोलकाता में सुबह के समय घने कोहरे के कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विमान प्रभावित हुए। वही अन्य जगहों से कोलकाता आने वाली 4 उड़ानों को दूसरी जगह पर भेजना पड़ गया इसमें से 3 घरेलू और एक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान थी ,वही घने शीतलहर के कारण राज्यपाल सीवी आनंद बोस की उड़ान भी रद्द कर दी गई ।
Winter update Dec 2024: अचानक कैसे बढ़ गयी ठण्ड?
Winter update Dec 2024: पिछले दिनों में तापमान में जो बदलाव देखने को मिला है वो अचानक ही हुआ है। जिसका एक महत्वपूर्ण कारण है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि हिमालय से सीधी आ रही बर्फीली हवाओं ने हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली समेत कई इलाको में ठण्ड को बढ़ाने का काम किया है।
Google Bard AI क्या है? और कैसे करता है काम
ARM Review: Tovino थॉमस की तीन भूमिकाओं की रोमांचक यात्रा
2 thoughts on “Winter update Dec 2024: जानिए उत्तर भारत में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, हिमांचल और कश्मीर में जमा देने वाली ठण्ड”