
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है।
हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना और इससे बचाव के उपायों पर जोर देना है के लिया बनाया जाता है।
World Cancer Day: कैंसर क्या है
World Cancer Day: कैंसर एक गंभीर बीमारी है । यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है और धीरे-धीरे अन्य भागों में भी फैल सकता है। यदि समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित होता है।
World Cancer Day का इतिहास
World Cancer Day की शुरुआत यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (UICC) द्वारा की गई थी। वहीं पहली बार इसे 2000 में पेरिस चार्टर के तहत मनाया गया।
World Cancer Day 2025थीम
हर साल कैंसर दिवस की एक नई थीम होती है। 2022-2024 के लिए कैंसर दिवस की थीम “Close the Care Gap” थी। वही 2025 में क्या थीम होने वाली है इसका कोई अभी खुलासा नहीं किया गया है।
कैंसर के प्रकार
चलिए जानते हैं कितने प्रकार के होते हैं कैंसर।
1. फेफड़ों का कैंसर
2. स्तन कैंसर
3. मुँह का कैंसर
4. गर्भाशय कैंसर
5. त्वचा कैंसर
6. आंत का कैंसर
कैंसर के लक्षण
चलिए जानते हैं कैंसर के लक्षण। वहीं अगर इस बीमारी का पता चलते ही इसका इलाज शुरू करवा दिया जाए तो यह बीमारी ठीक हो सकती है।
1शरीर के किसी भी हिस्से में गांठ या सूजन
2लगातार खांसी या गले में खराश
3अचानक वजन घटना
4अपच या निगलने में कठिनाई
5घाव जो लंबे समय तक ठीक न हो
6मल-मूत्र में खून आना
7सीने में दर्द होना
कैंसर के कारण
कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैं—
1. तंबाकू और शराब का सेवन
2. अस्वस्थ आहार
3. वायरल संक्रमण
4. वातावरणीय कारण
कैंसर से बचाव
हालांकि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन अगर सही उपाय किया जाए तो इससे बचाव हो सकता है।
1धूम्रपान और शराब का त्याग करें
2शारीरिक गतिविधि कैंसर से बचाव में मदद कर सकती है।
3सूरज की हानिकारक किरणों से बचाव करें
4संक्रमण से बचाव करें
भारत में कैंसर
World Cancer Day: भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (NCRP) के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 14 लाख नए कैंसर मरीजों की पहचान होती है। वही बता दा की सबसे ज्यादा मामले स्तन कैंसर, फेफड़ों के कैंसर और मुँह के कैंसर के होते हैं।
Rashi: आज का राशिफल जाने क्या होगा आज आपके दिनचर्या में।
1 thought on “World Cancer Day 2025: महत्व और बचाव के उपाय”