विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2025 यानी “world food safty day” 7 जून को मनाया जाएगा, इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को खाद्य सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाए और समझाया जाए कि सुरक्षित खाना ही हमारे सेहत के लिए महत्वपूर्ण है। यह दिन यह भी बताता है कि, विज्ञान की मदद से हम खाद जनित बीमारियों यानी ( foodBorne disease) को रोक सकते हैं।