हर साल 19 जून को मनाया जाने वाला विश्व सैर-सपाटा दिवस (World Sauntering Day) एक ऐसा दिन है जो हमें अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी से एक पल निकालकर रुकने, सांस लेने और चारों ओर की सुंदरता को महसूस करने की याद दिलाता है। यह दिन हमें “धीमे चलने” की महत्ता का अहसास कराता है – एक ऐसा कदम जो हमारे जीवन की मानसिक और भावनात्मक सेहत के लिए बेहद जरूरी है।