
चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पूछे सवाल
Yamuna Controversy: आज मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल जबरदस्त तरीके से भड़के हैं। उन्होंने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राजीव कुमार को राजनीति करनी है तो वह किसी विधानसभा सीट से लड़ ले। आज से पहले चुनाव आयोग इतना बर्बाद कभी नहीं हुआ। जिस तरह की भाषा का वह इस्तेमाल कर रहे थे वह चुनाव आयोग की भाषा हो ही नहीं सकती है। आगे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता है। ये लोग मुझे कुछ दिन में जेल में डाल देंगे लेकिन मुझे डर नहीं है।
Yamuna Controversy: चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पूछे सवाल
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के चीफ केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं और कल 11:00 तक उनका जवाब भी मांगा है चुनाव आयोग ने केजरीवाल से पूछा है कि
1.हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में किस प्रकार का जहर मिलाया है।
2. इस जहर की प्रकृति और इसे पहचानने के तरीके का क्या प्रमाण है?
3. जहर कहां पाया गया था?
4. दिल्ली जल बोर्ड के किन इंजीनियरों ने इसे कहा और कैसे पहचाने?
5. इंजीनियरों ने जहरीले पानी को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए कौन सा तरीका अपनाया?
Yamuna Controversy: राजीव कुमार पर भड़के केजरीवाल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर बढ़ा हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि “मैं राजीव कुमार से कहना चाहता हूं कि इतिहास उन्हें कभी भी क्षमा नहीं करेगा। चुनाव आयोग को जितना बर्बाद राजीव कुमार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। मुझे पता है कि ये दो तीन दिन में मुझे जेल में डालने वाले है लेकिन मुझे डर नहीं है। जिस तरह की भाषा चुनाव आयोग ने लिखी है वह चुनाव आयोग की भाषा हो ही नहीं सकती। खुलेआम दिल्ली के अंदर गुंडागर्दी चल रही है। चादर बाटी जा रही हैं। इस तरह का चुनाव कभी भी दिल्ली की जनता ने अपने होश में नहीं देखा है। मैं तीन बोतल यमुना का पानी चुनाव आयोग के पास भी भिजवा देता हूं। मेरे पास 20 बोतले हैं जो हमने रात में ही मंगवाए हैं। हम तीन बोतल राजीव कुमार को भेज देते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगर वो यमुना का पानी पीकर दिखा देंगे तो हम मान जाएंगे कि हमसे गलती हुई है।
क्या है Yamuna Controversy
दरअसल 27 जनवरी को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा की तरफ से दिल्ली को भेजे जा रहे पानी की खराब स्थिति को मुद्दा बनाया। जिस दौरान केजरीवाल ने कहा कि लोगों को पानी से वंचित करना, इससे बड़ा पाप कुछ भी नहीं है। भाजपा अपनी गंदी राजनीति से दिल्ली की जनता को प्यासा छोड़ना चाहती है। वह हरियाणा से भेजे जा रहे जल में जहर मिला रही है। केजरीवाल ने आगे कहा कि यह प्रदूषित पानी इतना ज्यादा जहरीला है कि इस दिल्ली में मौजूद वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट की मदद से भी स्वच्छ नहीं किया जा सकता। भाजपा दिल्ली वासियों की सामूहिक हत्या करने का षड्यंत्र रच रही है और हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे।
Yamuna Controversy: भाजपा ने उठाए सवाल
वही मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा और कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दे दी है। दोनों ने ही केजरीवाल को घेरा। उन्होंने केजरीवाल के दावो की सत्यता पर भी प्रश्न खड़े कर दिए। इसके बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल को नोटिस जारी किया और उनसे अपने बयानों के समर्थन में तथ्य और सबूत उपलब्ध करने को कहा। केजरीवाल को पहली डेडलाइन 29 जनवरी की रात 8:00 बजे तक की दी गई थी इसके बाद उन्होंने जवाब दाखिला किया था और अपने दावों के समर्थन में दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ के पत्र का हवाला भी दिया था।
Mahatma Gandhi: महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि: महत्व, योगदान और मृत्यु ।
1 thought on “Yamuna Controversy: ‘राजीव कुमार रिटायरमेंट के बाद नौकरी की तलाश में इसलिए राजनीति….’ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर भड़के केजरीवाल”