Zaira Wasim on hijab controversy: महिलाओं की गरिमा खिलौना नहीं’ — नीतीश कुमार के हिजाब विवाद पर जायरा वसीम का तीखा वार
Zaira Wasim on hijab controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने व्यवहार को लेकर विवादों में घिर गए हैं। पटना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे देश में बहस छेड़ दी है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक महिला डॉक्टर का हिजाब अपने हाथ से हटाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
अब इस मामले में बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘दंगल’ से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम भी खुलकर सामने आ गई हैं। जायरा ने नीतीश कुमार के इस व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।
Nitish Kumar hijab incident
यह घटना सोमवार, 15 दिसंबर की बताई जा रही है। पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार AYUSH विभाग के डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे। इसी दौरान मंच पर मौजूद एक महिला डॉक्टर, जिनका नाम नुसरत बताया जा रहा है, हिजाब पहने हुए थीं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार महिला डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए पूछते हैं – “ये क्या है?”
जब महिला डॉक्टर जवाब देती हैं कि यह हिजाब है, तो मुख्यमंत्री कहते हैं – “हटाइए इसे।”
इसके बाद उन्होंने खुद अपने हाथ से महिला डॉक्टर का हिजाब खींचकर हटा दिया।
इस पूरी घटना के दौरान महिला डॉक्टर बेहद असहज नजर आईं, जबकि मंच पर मौजूद कुछ लोग हंसते भी दिखे। वीडियो सामने आते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और मामला तूल पकड़ गया।
जायरा वसीम का तीखा रिएक्शन
इस घटना पर जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी महिला की गरिमा और सम्मान के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता।
जायरा ने लिखा,
“महिलाओं की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं है, जिससे कोई भी मनचाहा खेल खेले। खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल नहीं। एक मुस्लिम महिला होने के नाते, दूसरी महिला का हिजाब इस तरह लापरवाही से खींचा जाना और उस पर बेपरवाह मुस्कान देखना बेहद गुस्से वाली बात है। सत्ता किसी को सीमाएं पार करने की इजाजत नहीं देती। मुख्यमंत्री को उस महिला से माफी मांगनी चाहिए।”
जायरा का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और बड़ी संख्या में लोग उनका समर्थन कर रहे हैं।
यह देखे
https://x.com/IqraMunawwar_/status/2000602599004004508?s=20
विपक्ष ने भी साधा निशाना
इस घटना के बाद विपक्षी दलों ने भी नीतीश कुमार को घेर लिया है। कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इसे महिला सम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा गंभीर मामला बताया है। कुछ नेताओं ने तो मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक की मांग कर डाली है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह मामला केवल एक व्यक्तिगत व्यवहार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सत्ता में बैठे व्यक्ति की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़ा करता है।
जायरा वसीम: फिल्मों से दूरी, मुद्दों पर बेबाकी
गौरतलब है कि जायरा वसीम ने साल 2019 में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। उन्होंने धर्म और आध्यात्म के रास्ते पर चलने का फैसला लिया था। हालांकि वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सामाजिक और मानवीय मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखती रही हैं।
जायरा ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और जायरा को इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद वह ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी नजर आई थीं।
यह भी पढ़े







