Download Our App

Follow us

Home » Uncategorized » 231 करोड़ कमाने के बाद योगी आदित्यनाथ से मिले ‘Hanuman’स्टार, तस्वीर शेयर कर लिखा, एक ऐसे नेता को देखकर..

231 करोड़ कमाने के बाद योगी आदित्यनाथ से मिले ‘Hanuman’स्टार, तस्वीर शेयर कर लिखा, एक ऐसे नेता को देखकर..

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद ‘हनुमान’ (Hanuman) की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) से मुलाकात की. फिल्म निर्माता प्रशांत वर्मा (Prashant Varma) ने अपनी मुलाकात से एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें फ्रेम में तेजा सज्जा (Teja Sajja) भी थे. ‘हनुमान’ के निर्देशक प्रशांत वर्मा, अभिनेता तेजा सज्जा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात की तस्वीर भी आ चुकी है.

अपनी मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए प्रशांत ने लिखा, ‘आपसे मिलना वास्तव में सम्मान की बात थी सर @mयोगीआदित्यनाथ. #हनुमान बनाने में हमारे प्रयासों के लिए आपका प्रोत्साहन और मान्यता वास्तव में प्रेरणादायक है. एक ऐसे नेता को देखकर विनम्र महसूस हुआ जो परंपरा और सिनमें में नएपन को महत्व देता है.’ सिनेमा, समर्थन के लिए और हमें नई जमीन तोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आभारी हूं! (एसआईसी). बता दें कि इससे पहले अभिनेता ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी से भी मुलाकात की थी.

फिल्म की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हुए थे तेजा सज्जा
इसके बाद अब एक नए इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के लिए झेले दर्द का खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने अपनी दाहिनी आंख में चोट लगने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो पूरी तरह से ठीक होने के लिए सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं. अभिनेता ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी से भी मुलाकात की. एक नए इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के लिए झेले दर्द का खुलासा किया है. दरअसल, उन्होंने अपनी दाहिनी आंख में चोट लगने के बारे में खुलकर बात की और कहा कि वो पूरी तरह से ठीक होने के लिए सर्जरी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा, ‘मैंने काफी हड्डियां तोड़ ली हैं और चोटें अब भी हैं. मेरी दाहिनी आंख का कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गया था… आंख ठीक होने की प्रक्रिया में है. हमने मेरे किरदार के लिए एक लाल लेंस का इस्तेमाल किया, जिससे मेरी कॉर्निया पर खरोंच आ गई. और फिर आंखों में बहुत सारी धूल और पत्थर जा रहे थे. यह बहुत दर्दनाक था. इससे पहले कि मैं पूरी तरह से देख सकूं, मुझे सर्जरी करानी होगी.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘लेकिन एक बात निश्चित है, मुझे शूटिंग का हर मिनट पसंद आया. लोग अपना खून-पसीना देने की बात करते हैं. ‘हनुमान’ प्यार, दर्द और ईमानदारी का श्रम है.’

231 करोड़ रुपए कमा चुकी हनुमान
गौरतलब है कि ‘हनुमान’ अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने भारत में 4.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली और दूसरे दिन दोगुनी कमाई यानी 8.05 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि अभी भी गिनती जारी है, ‘हनुमान’ का घरेलू कलेक्शन लगभग 147.21 करोड़ रुपये है और 231 करोड़ का कलेक्शन दुनिया भर से किया है. ‘हनुमान’ पौराणिक तत्वों से भरपूर एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. जहां तेजा सज्जा ने मुख्य भूमिका निभाई है, वहीं विनय राय ने खलनायक की भूमिका निभाई है. फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके बाद फिल्म की टीम ने इसके सीक्वल जय हनुमान का ऐलान भी कर लिया है.

Tags: CM Yogi Aditya Nath, HanuMan, South cinema News

Source link

Aarambh News
Author: Aarambh News

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS