हाल ही में एक ऐसा अतरंगी मामला सामने आया है जिसकी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। और यह वीडियो काफी ट्रेंड में है। आपको बता दें कि एक Python ट्रक के इंजन में छिपकर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक आ गया जिसे देखकर लोग बहुत हैरान की इतना बड़ा विशालकाय अजगर आखिर कैसे छिप कर आ सकता है।
Python :कैसे चला पता
यह हैरान कर देने वाली घटना अब सामने आई जब एक ट्रक नरकटियागंज पंहुचा। जब मजदूरों ने पत्थरों को उतारने के लिए ट्रक का बोनट खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। और उनकी चीख निकल गई उन्होंने जब उसे विशाल अजगर को देखा तो वह चौंक उठे और परेशान हो गए बताया जा रहा है कि अंदर से Python के मुस्कान की आवाज सुनाई दे रही थी लेकिन उसे समय किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब मजदूरों ने उसे बोनट को खोला और उस Python को देखा तो वह लोग घबरा गए और सन्न खड़े रह गए। मजदूरों ने तुरंत उस ट्रक से दूरी बना ली और वन विभाग को तुरंत सूचना पहुंचे। गौरतलब रही की Python ने किसी पर किसी भी प्रकार का हमला नहीं किया और उसके कारण कोई भी घायल या किसी तरह का नुकसान नहीं झेलनापड़ा।
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
इस बात की जानकारी मिलते ही एक विशालकाय Python पाया गया है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे उन्होंने बहुत ही बारिकता से Python को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला था, कि उस Python को भी किसी प्रकार की चोट ना पहुंच। वन विभाग की टीम के अनुसार ये Python लगभग 10 फीट लंबा और बहुत भारी था। वन अधिकारियों ने यह कहा कि अजगर शायद कुशीनगर के किसी जंगल से ट्रक में चढ़ गया और यात्रा के दौरान इंजन के अंदरछुप गया।
Python :सोशल मीडिया पर वीडीओ हो रहा है वायरल
इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिससे सोशल मीडिया पर बहुत ही लाइक्स मिल रहे हैं और यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोग इसे देखने के बाद हैरान और डर की भावना प्रकट कर रहे हैं। कई सारे यूजर्स ने अपनी बात भी रखी और कमेंट करते हुए लिखा -Python ने तो एडवेंचर का नया तरीका ढूंढ लिया ,वही एक यूजर ने यह लिखा कि ट्रक ड्राइवर को पता भी नहीं चला कि उनका सहयात्री कितना खतरनाक है। तो वही एक यूजर ने यह लिख दिया कि” इंडिया इस नॉट फॉर बिगनर्स।”
सावधानी की गुज़ारिश
इस घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से यह अपील की है कि जब वह किसी प्रकार का जानवर या जीव जंतु देख जिससे उन्हें डर लगता है तो वह घबराने की बजाय तत्काल विशेषज्ञ या फिर वन विभाग को सूचित करें। और उनकी टीम की मदद ले साथ ही वाहन मालिकों को सलाह दी गई की जंगल से गुजरने के दौरान सतर्क रहें और किसी न किसी वन विभाग के टच में रहे।
Winter Health Tips: सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए करिए यह फिजिकल एक्टिविटीज
Triyuginarayan Temple: शिव-शक्ति का हुआ था जहा विवाह , तीन युगो से जल रहा है अखंड अगनिकुंड।
1 thought on “Python : यूपी से बिहार पहुंचा विशालकाय अजगर, ट्रक के इंजन में छिपकर बैठा था।”