जिस घड़ी का फैंस को इंतजार था वह घड़ी 19 जनवरी को आने वाली है। जी हां रियलिटी शो Bigg Boss18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है। जहां पर फिनाले से कुछ दिन पहले ही शिल्पा एलिमिनेट हो गई। बिग बॉस के अंदर जो लोग बचे हैं वो है करणवीर मेहरा ,अविनाश, ईशा, रजत और विवियन है। वही बिग बॉस ने फिनाले से पहले घर के बचे हुए सदस्यों को उनकी जर्नी दिखाई जिसे देखकर घर के सदस्य काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और और बिग बॉस को धन्यवाद करने लगे ।
Bigg Boss18 अपनी जर्नी की वीडियो देख अविनाश हुए खुश
Bigg Boss18 उनकी जर्नी की वीडियो दिखाने के लिए उन्हें एक-एक करके गार्डन एरिया में बुलाते हैं। अविनाश को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया उनकी बॉडी से लेकर उनके बातचीत को सभी ने काफी प्यार दिया है । वह अपनी जर्नी की वीडियो देखने के बाद काफी खुश हो जाते हैं झूमने लगते हैं और नाचने भी लगते हैं। बॉस ने अविनाश को बताया कि उन्हें घर का विलन कहा जाता है लेकिन आप घर के हीरो हो।
Bigg Boss18 कर्मवीर मेहरा हुए इमोशनल।
फिर बिग बॉस कारणवीर मेहरा को उनकी जर्नी की वीडियो के लिए गार्डन में बुलाते हैं । करणवीर मेहरा इस शो को डी कर्मवीर मेहरा शो कहते हैं। उन्हें इस घर में चूम के साथ काफी ज्यादा खुश देखा गया उनके और चुम के रिश्ते को लेकर लोगों ने काफी बातचीत की। फिर अपनी विडिओ को देखने के बाद करणवीर मेहरा की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
Bigg Boss18 ईशा की आंखों में दिखे आंसू।
ईशा सिंह भी अपनी वीडियो देखकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गई और रो पड़ी। ईशा सिंह ने अपनी सुंदरता से और खेल से दर्शकों का काफी दिल जीत रही है। बिग बॉस ईशा सिंह के लिए कहते हैं कि वह हमेशा अपने दोस्तों के लिए खड़ी रही और इसलिए उन्हें लोगों ने पसंद भी किया। और ईशा सिंह ने बिग बॉस से इस जर्नी को दिखाने के लिए धन्यवाद भी कहा। Bigg Boss18 का ग्रांड फिनाले 19 जनवरी की रात 9:30 बजे से 11:30 तक होगा। देखना यह होगा कि कौन बनेगा Bigg Boss18 का विनर।