Bigg Boss18 का यह हफ्ता काफी ज्यादा इमोशनल रहा। इस हफ्ते में घर के सदस्यों की फैमिली उनसे मिलने आई जिस वजह से वह काफी ज्यादा इमोशनल हो गए। वही विवियन काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए थे। लेकिन वीकेंड के वार में होने वाला है धमाका। इस हफ्ते के वीकेंड के वार में काम्या पंजाबी विवियन पर भड़कती हुई नजर आई।
Bigg Boss18 विवियन की पत्नी ने किये अविनाश से सवाल
Bigg Boss18 के घर के अंदर आना के बाद विवियन की पत्नी ने किए अविनाश से सवाल। नूरन ने अविनाश से कहा कि कभी तो आप उन्हें नॉमिनेट कर देते और कभी आप उन्हें अपना दोस्त बताते हो। और वहीं आप उनको भाई बोल कर उन्हें टॉप 2 मैं भी नहीं देखना चाहते हो । विवियन की पत्नी ने जब अविनाश से सवाल किया तो वहां पर अविनाश काफी ज्यादा शांत नजर आए।
Bigg Boss18 विवियन डीसेना को लगी फटकार
Bigg Boss18 के आज के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में, काम्या पंजाबी ने विवियन डीसेना की खेल रणनीति पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने विवियन को उनके खेल के लिए फटकार लगाते हुए कहा, “तूने इतने शोज लीड किए लेकिन यहां तेरी कोई लीडरशिप नहीं दिख रही है।” वही उन्होंने यहां भी कहा ‘बिग बॉस’ के घर में कमी दिखा रही हैं। उन्होंने विवियन को अधिक सक्रिय होने और अपने खेल में सुधार करने की सलाह भी दी।वही विवियन ने भी कहा कि वह अपना खेल में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे ताकि दर्शक उन्हें और भी पसंद करें। वहीं सलमान खान भी उनके खेल को लेकर उन पर भड़कते हुए नजर आएंगे।
Bigg Boss18 ईशा के दोस्त शालीन ने किया वीडियो पोस्ट
Bigg Boss18 वहीं पिछले वीकेंड के वार में सलमान खान ने ईशा को शालीन का नाम लेकर काफी ज्यादा चिढ़ाया । वही ईशा ने उसे बात पर कहा कि शालीन उनका बस अच्छा दोस्त है। अब इन सब बातों के बीच शालीन ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जो की काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें वह कहते हुए नजर आते हैं । मेरे पास बहुत से मैसेज आ रहे हैं ; बहुत से लोग बहुत कुछ बोल रहे हैं , मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि आप लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं ,मुझे कोई समस्या नहीं है बल्कि मुझे अच्छा लगता है लेकिन मेरे नाम लेकर किसी लड़की का चरित्र हनन करना मुझको पसंद नहीं आ रहा है। प्लीज ऐसा मत कीजिए यहां एक लड़की की इज्जत का सवाल है।
मुकेश चंद्राकर: सच्चाई दिखाई तो ठेकेदार ले ली जान, घर के सेप्टिक टैंक में मुकेश का छिपाया शव
2 thoughts on “Bigg Boss18,E:90: काम्या पंजाबी ने उठाए विवियन के खेल पर सवाल । वही ईशा के अफेयर की खबरों के बीच में शालीन ने की वीडियो पोस्ट ।”