
सचिन पायलट और तेजस्वी यादव
Bihar CM Face: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने पटना में एक बड़ा बयान दे दिया है जिससे राजद और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। दरअसल जब उनसे बिहार में महागठबंधन के लिए सीएम उम्मीदवार के संबंध में सवाल पूछा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि कौन किस पद पर बैठेगा यह चुनाव में जीत के बाद तय किया जाएगा। वहीं बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लाहवरु ने सचिन पायलट के इस बयान का समर्थन भी किया है। सचिन पायलट ने कहा कि जब हमारी सरकार बन जाएगी तब युवाओं को बड़े पैमाने पर नौकरी मिलेगी और निवेश पर ध्यान दिया जाएगा।
Bihar CM Face: तेजस्वी यादव ने खुद को बताया था सीएम उम्मीदवार
बीते दिन पटना में “मुसहर भैया महरौली सह संवाद” कार्यक्रम में तेजस्वी यादव में स्वयं को का चेहरा बताया था। उन्होंने कहा कि “जब राजद की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेंगे उसे दिन तेजस्वी आप को बसाने का काम करेगा। आपको रोजगार देने का काम करेगा।” लेकिन अब कांग्रेस के रुख पर राजद और तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे कि इससे पहले भी भागलपुर विधायक अजीत शर्मा और बिहार कांग्रेस के कई नेता कह चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार कौन होगा यह चुनाव जीतने के बाद तय किया जाएगा।
Bihar CM Face: राजद प्रवक्ता बोले “तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर है”
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कह दिया कि 2020 में सबके चेहरे तेजस्वी यादव थे। और 2025 में भी वही मुख्यमंत्री का चेहरा है। कहीं किसी को कोई कंफ्यूजन नहीं रहना चाहिए। कांग्रेस में क्या बोला जा रहा है, क्या नहीं बोला जा रहा है… आला कमान और शीर्ष नेतृत्व सबको पता है तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर है। तेजस्वी यादव ड्राइविंग सीट पर बैठेंगे। क्या कौन बोल रहा है कोई फर्क नहीं पड़ता।
Bihar CM Face: पलायन रोको नौकरी दो यात्रा पर बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने पटना में कहा “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा” 26 दिनों तक हुई। बिहार के युवाओं को पलायन करने के लिए जो मजबूर किया जा रहा है उसको रोकने के लिए यह यात्रा निकाली गई। ऐसा नहीं है कि दूसरे पर राज्य से लोग दिल्ली मुंबई नहीं जाते हैं। लेकिन जिस तरह से लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं वह काफी चिंताजनक है उस पर हमें ध्यान देना होगा। पूरे देश में आज बिहार के लोग जाकर मजदूरी का काम कर रहे हैं लेबर का काम कर रहे हैं। छोटे-मोटे रोजगार ढूंढते हैं यह स्थिति एक दिन में नहीं बनी सालों साल की परिस्थितियॉ इन सभी के लिए जिम्मेदार हैं। जो लोग सत्ता में बैठे हैं उनकी वजह से यह हो रहा है।
Bihar CM Face: सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बयान
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कह दिया कि बिहार में 13 करोड़ से अधिक की जनता में 8 करोड लोग 25 वर्ष की आयु से कम है। 20 वर्षों से मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार इस 8 करोड़ युवाओं को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। 20 साल से मुख्यमंत्री पद पर रहने के बावजूद भी नीतीश कुमार रोजगार देने में असफल रहे हैं। इसलिए बिहार के युवा आज पलायन करने को बेहद मजबूर है। लेकिन 8 करोड़ की जनसंख्या वाले नौजवानों के लिए अगर बेहतर नहीं होगा तो बिहार आगे नहीं बढ़ पाएगा।