bigg boss18,E76 के घर से बेघर हुए दिग्विजय घरवालों को वोट के आधार पर किया गया दिग्विजय को घर से बाहर । वह बिग बॉस के टॉप फाइव कंटेस्टेंट्स थे ।दिग्विजय के बाहर होने से फूट-फूट कर रोये घर वाले। वही घर वालों का गुस्सा निकला श्रुतिका पर।
Bigg Boss 18 में हुआ एविक्शन
bigg boss18,E76: में कब क्या हो जाए उस चीज की हमने कल्पना भी नहीं की होती है। जैसे कि अभी हाल ही में बिग बॉस में शुक्रवार को अचानक से एविकशन हुआ है । वही इस एविकशन में दिग्विजय राठी को घर से बेघर कर दिया गया है। पहले दिग्विजय सिंह राठी को वोटिंग के आधार पर टॉप फाइव में जगह मिली थी लेकिन टाइम गॉड के टास्क और एविकशन के तरीकों के कारण दिग्विजय को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं दिग्विजय के जाने से चाहत पांडे भी फूट-फूट कर रोई।
bigg boss18 घरवालों की वोटिंग से दिग्विजय हुए बाहर
bigg boss18,E76: बता दे कि वैसे तो दिग्विजय की फैन फॉलोइंग घर के बाहर काफी ज्यादा है। वही वोटिंग के आधार पर दिग्विजय के टॉप फाइव में जगह मिली थी। लेकिन घरवालों ने ही टास्क के चक्कर में दिग्विजय को बाहर का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दे की कुछ समय पहले टाइम गॉड का टास्क हुआ । जिसमें श्रुतिका नई टाइम गॉड बनी थी। वहीं इसी दौरान शो में एविकशन का टाइम आया और श्रुतिका को लोगों को नॉमिनेट करने का टास्क दिया । वही इस दौरान घर वालों ने दिग्विजय को घर से बेघर होने के लिए वोट किया। जिस वजह से दिग्विजय सिंह को घर से बाहर निकाल दिया गया।
bigg boss18 दिग्विजय के घर से बेघर होने से परेशान हुए घरवाले
दिग्विजय को घर से बेघर होते देख कर रणवीर मेहरा शिल्पा और चाहत बुरी तरह से रोए। वही यामिनी, कशिश ,भी दिग्विजय के बेघर होने से काफी ज्यादा दुखी नजर आए । वहीं दिग्विजय के घर से बेघर होने के बाद ज्यादातर घर वालों का गुस्सा श्रुतिका पर फूटा। वही अविनाश और विवियन को कहते हुए सुना कि अगर वह टॉप फाइव में था और घर से बेघर हो गया तो यह बहुत सही हुआ।
वही बात करें 19 दिसंबर के एपिसोड की
19 दिसंबर के एपिसोड में बिग बॉस के घर में जबरदस्त तमाशा देखने को मिला। बिग बॉस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है जिसने सभी को चौ चौका दिया है। जिसमें सारा एडिन और कशिश के बारे में बात करती हैं। सारा ने कहा जब उन्हें इन दोनों के सहारे की जरूरत होती है तो वह उसके पास नहीं आती। वही इस दौरान गुस्से में सारा कुछ बातें ऐसी भी बोली जिसे सुनने के बाद सभी हैरान ।
bigg boss18 अब क्या होगा वीकेंड के वार मे
वही एक बार फिर से शनिवार को वीकेंड के वॉर में स्टेज पर फिर से सलमान खान को देखा जाएगा देखना यह होगा कि सलमान खान इस बार किसकी क्लास लगाते हैं और फिर से कोई होता है घर से बेघर या नहीं।
Health Update: ठंड में जोड़ों के दर्द के लिए डॉक्टर की ये 8 बातें जरूर जाने।