Galaxy M16 और M06: सैमसंग यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है । सैमसंग ने अपने दो न्यू फोन लॉन्च किए है।साउथ कोरिया टेक कंपनी सैमसंग ने 27 फरवरी को भारतीय मार्केट में M सीरीज से दो स्मार्टफोन गैलेक्सी m16 और m06 लॉन्च किए हैं। वही स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और वॉल्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 माह की बैटरी दी गई है।
Galaxy M16 और M06: क्या नए फीचर्स है इन फोन के अंदर
बता दे की कंपनी ने गैलेक्सी m16 स्मार्टफोन को तीन रैम और सिंगल स्टोरेज ऑपरेशन में उतारा है। M06 को दो रैम और सिंगल स्टोरेज ऑपरेशन में लॉन्च किया है वहीं भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 से है। बायर्स इन स्मार्टफोंस को 5 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
Galaxy M16 और M06: गैलेक्सी m16
डिस्प्ले -6.7 इंच FHD+AMOLED
रिफ्रेश रेंट -90Hz
पीक ब्राइटनेस – 800 नीट्स
मेंन कैमरा- 50MP+5MP+2MP
सेल्फी कैमरा -13MP
प्रोसेसर -मिडियाटेक डाइमेसिटी6300
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रॉयड 15
बैटरी और चार्जिंग-5000mAh, 25W
Galaxy M16 और M06: गैलेक्सी m06
डिस्प्ले-6.7 इंच HD+LCD
पीक ब्राइटनेस- 90H
रिफ्रेश रेंट-800 नीट्स
मेंन कैमरा-50MP+2MP
सेल्फी कैमरा-8MP
प्रोसेसर-मिडियाटेक डाइमेसिटी6300
ऑपरेटिंग सिस्टम-एंड्रॉयड 15
बैटरी और चार्जिंग-5000MAH,25W
Galaxy M16 और M06: रैम और स्टोरेज
M16
रैम +स्टोरेज
4GB+128GB
6GB+128GB
8GB+128GB
M 06
रैम+स्टोरेज
4GB+128GB
6GB+128GB
इन दोनों ही फोनों की प्राइस स्टार्ट 9,999 से है और आखिरी 14,499 तक है।
कलर ऑप्शन्स
Samsung Galaxy M16 को तीन कलर ऑप्शन्स में लाया जा सकता है। इसमें मिंट ग्रीन, ब्लश पिंक और थंडर ब्लैक को शामिल किया गया है। Galaxy M06 दो रंगों में आएगा, इसमें सेज ग्रीन और ब्लेज़िंग ब्लैक का नाम शामिल है। दोनों स्मार्टफोन Amazon, Samsung की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। Galaxy M16 की सेल 5 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है। जबकि Galaxy M06 की बिक्री 7 मार्च से शुरू होगी।
Galaxy M16 और M06: पिछली साल अप्रैल में किए थे फोन लॉन्च।
बता दे कि पिछले साल भी सैमसंग ने अप्रैल में अपने कुछ फोन लॉन्च किए थे । जो की गैलेक्सी M15 5G स्मार्टफोन था स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का फुल एचडी +डिस्पले 50 एमपी कैमरा और 6000MAH की बैटरी दी थी।
पुणे बस रेप केस: आरोपी दत्तात्रेय गाढ़े गिरफ्तार, पुलिस और ग्रामीणों की बड़ी भूमिका