आज की राशि ।
मेष राशि
मेष राशि वालों को बड़ी बहन से खुशखबरी मिलेगी. सोशल लेवल पर आपके कार्य आपकी प्रसिद्धि करवाएंगे.बिजनेस में हो रहे घाटे की भरपाई के लिए किसी बाहरी स्त्रोत से आमदनी आने के कारण आर्थिक स्तर पर मजबूती रहेगी. जिन बिजनेसमैन का अपने क्लाइंट से झगड़ा चल रहा था, वह अब खत्म होता नजर आ रहा है. किसी बीमारी से निकलने के बाद आप खुद को उत्साहित महसूस करेंगे. विकेंड एंड मंथ स्टार्टिंग पर फैमिली में किसी रिश्तेदार के साथ हो रहे मतभेद दूर होंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ बेहतर टाइम स्पेंड करेंगे.
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, लकी नंबर: 11
वृषभ राशि
आज वक्रोहोलिक रहेंगे. परिध योग के बनने से बिजनेस में किसी प्रॉजेक्ट्स पर लॉन अप्रुवल की सुचना प्राप्त होने से आपको धन संबंधित हो रही टेंशन कम होगी. बिजनेसमैन को सेल बढ़ाने के लिए कस्टमर को कुछ ऑफर देने होंगे.सुख हो या फिर दुख अपने मित्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का समय है, जरूरत के समय साथ देना सच्चे रिश्ते की पहचान है. हल्का बुखार आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. स्टूडेंट्स को सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा, जिससे आ रही समस्या से निजात पाएंगे. ऑफिस में आपका कॉन्फिडेंस टॉप पर रहेगा. इसे टॉप पर रखने के लिए आप मेहनत करना नहीं छोड़े.
भाग्यशाली रंग: मैजेंटा, लकी नंबर: 2
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों की सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी. स्टूडेंट्स को एग्जाम में अपने ही दम पर सफलता मिलेंगी न कि किसी और की सहायता से ऑफिस में आपके कार्य सीनियर्स की मदद से पूर्ण होने से आप टेंशन फ्री माइड होकर वर्क करें. जॉब करने वालों को जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा, अर्थात लाइफ में तालमेल बनाना होगा. सामाजिक स्तर पर पूर्व में किए गए किसी कार्य से आपको बैटर ऑउटपुट प्राप्त होगा.
भाग्यशाली रंग: भूरा, लकी नंबर: 9
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सुख सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी, लेकिन आप अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़े। किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति होने से आपका मन खुश रहेगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, लकी नंबर: 7
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए धर्म-कर्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा। माता-पिता आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपको अपने विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा। आपका कोई पुराना लेनदेन पूरा होगा। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों में कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: पीला, लकी नंबर: 1
कन्या राशि
रिश्तो में निकलता आएगी। आर्थिक मामलों में सुधार होगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी के क्षेत्र में किए गए प्रयास सफल होंगे। शनि के बीज मंत्र का जाप करें और किसी घायल गाय का उपचार भी करा दें।
भाग्यशाली रंग: मैजेंटा, लकी नंबर: 9
तुला राशि
संतान के संबंध में सुखद समाचार प्राप्त होगा। आर्थिक प्रयास फलीभूत होंगे।सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। रिश्तों में निकटता आएगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें। किसी गरीब को आटा अथवा चावल का दान करें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, लकी नंबर: 20
वृश्चिक राशि
भावुकता पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। कार्यक्षेत्र में बिना वजह किसी से झगड़ा ना करें। पिता से सहयोग प्राप्त होगा। आर्थिक लाभ होगा। सुबह बजरंग बाण का पाठ करें और बंदर को गुड़ चना अथवा केला खिला दें।
भाग्यशाली रंग: भूरा, लकी नंबर: 4
धनु राशि
अपने प्रियजनों के साथ आज आपको क्वालिटी टाइम बिताने का दिन है। शाम को आप परिवार और दोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। ऊर्जावान बने रहेंगे। काम को आज आप समय पर पूरा कर किसी नया प्रोजेक्ट में हाथ डाल सकते हैं। परिचितों से मुलाकात भी होने की उम्मीद है।
भाग्यशाली रंग: नेवी ब्लू, लकी नंबर: 6
मकर राशि
आज आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इसलिए आज आप अपने स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखने का प्रयास करें। आज आपको कार्य के बीच आराम करने की जरूरत है। नहीं तो आप शारीरिक के साथ मानसिक थकावट के भी शिकार हो सकते हैं , आज आराम करने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: लाल, लकी नंबर: 1
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए नई उमंग से भरा रहने वाला है। नौकरी और बिजनेस के सिलसिले में यात्रा का प्रोग्राम बन सकता है। आज आप उस कार्य को लेकर कामयाब होंगे, जिसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। नौकरीपेशा लोग कार्यभार कम होने से राहत की सांस लेंगे। विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों को छोड़कर अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा, तभी सफलता हाथ लगेगी। आज आपके दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, लकी नंबर: 5
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी करीबी की सलाह आपके लिए फायदेमंद होगी। ये समय आपके लिए आगे बढ़ने का है, सही दिशा में प्रयास करेंगे तो आपको सफलता जरुर मिलेगी। आज सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बनी रहेगी। आज कुछ लोग ईर्ष्या के कारण आपकी आलोचना करेंगे और आपका ध्यान आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं
भाग्यशाली रंग: ग्रे, लकी नंबर: 8
भारतीय तट रक्षक दिवस 2025: जानें इतिहास, महत्व और भारत की समुद्री सुरक्षा बल के बारे में